फागनिया गुलाबी साड़ी में मां पीतांबरा के दर्शन करने पहुंची अक्षरा सिंह, गले में माला और माथे पर तिलक लगाए भक्तिमय दिखीं एक्ट्रेस
Friday, Apr 18, 2025-03:30 PM (IST)

मुंबई. भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। चाहे वह उनका स्टाइल हो, परफॉर्मेंस हो या सोशल मीडिया अपडेट—वह हर मोर्चे पर अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में लाखों दिलों की धड़कन बनी अक्षरा मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित प्रसिद्ध मां पीतांबरा पीठ के दर्शन करने पहुंचीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
मां पीतांबरा पीठ के दर्शन के लिए पहुंचीं अक्षरा सिंह इस दौरान फागणिया गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आईं और अपने खूबसूरत व पारंपरिक लुक से सबका दिल जीतती दिखीं।
शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने माता रानी की तस्वीर और प्रसाद लेकर दर्शन किए। इस दौरान वह गले में माला और माथे पर तिलक लगाए काफी भक्तिमय दिखीं। फैंस अक्षरा की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
इसके अलावा अक्षरा सिंह ने हाल ही में बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीरें भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, जिनमें वह बेहद श्रद्धा भाव के साथ नजर आईं
।
वर्कफ्रंट पर अभिनय और सिंगिंग में नाम कमाने के बाद अब अक्षरा सिंह रियलिटी शो की दुनिया में बतौर जज कदम रखने जा रही हैं। वह आगामी फोक सिंगिंग रियलिटी शो में एक अहम भूमिका निभाएंगी। इस शो के ऑडिशन 20 अप्रैल को पटना के कंकड़बाग क्षेत्र में आयोजित किए जाएंगे, जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेंगे।