माथे पर तिलक और गले में फूलों की माला..काशी विश्वनाथ पहुंची अक्षरा सिंह, तस्वीरों में भक्ति के रंग में रंगी दिखीं एक्ट्रेस
Wednesday, Mar 05, 2025-03:41 PM (IST)

मुंबई: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने हाल ही में काशी विश्वनाथ मंदिर में शिरकत की।मंदिर से कई खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ नजर आई।
इस दौरान एक्ट्रेस ने ट्रेडिशन लुक कैरी किया।फ्लोर प्रिंट वाला सूट में एक्ट्रेस खूबसूरत लगीं। इस सूट के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा ओढ़ा हैं। अक्षरा ने माथे पर तिलक लगाया हुआ है और गले में फूलों की माला भी पहनी हुई है।
इसके साथ ही आंखों पर चश्मा लगाया है। काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर पूरी तरह से भक्ति के रंग में रंगी हुई नजर आई। तस्वीरों में वो मंदिर में हाथ जोड़कर पोज देती दिखी।
बता दें कि अक्षरा सिंह भोजपुरी सिनेमा की बेबाक और बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं जिनकी गाने सोशल मीडिया पर खूब बवाल मचाते हैं।