हाथ में डमरू और त्रिशूल..नटराज मुद्रा..समंदर किनारे अदा शर्मा ने किया शिव तांडव, महाशिवरात्रि से पहले भक्ति में लीन दिखीं एक्ट्रेस

Wednesday, Feb 26, 2025-12:27 PM (IST)

मुंबई. देश में आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर लोग भोलेबावा की भक्ति में रंगे नजर आ रहे हैं। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स पर भी शिव भगवान का रंग चढ़ा दिख रहा है। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को शिवरात्रि की बधाई दे रहे हैं। वहीं, कई मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करते नजर आ रहे हैं तो कई शिवरात्रि थीम पर फोटोशूट करवा फोटोज शेयर करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भगवान शंकर की नृत्य मुद्रा, यानी नटराज के पोज में शिव तांडव गाती नजर आ रही हैं। इसके अलावा उन्होंने कुछ फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वह शिव भक्त बनीं नजर आ रही हैं।

Preview
 
अदा शर्मा का अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है, जिसमें वह शिव भक्ति में लीन दिख रही हैं।

Preview

एक तस्वीर में वह समुंदर के किनारे ट्रेडिशनल लुक में शंखनाद करती नजर आ रही हैं, तो दूसरी में भक्ति में लीन दिख रही है।

Preview

एक फोटो में वह हाथ में त्रिशूल लिए नृत्य करती नजर आ रही हैं।

Preview

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अदा ने कैप्शन में 'हर हर महादेव' लिखा है। फैंस एक्ट्रेस की इन फोटोज को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

Preview


वहीं, अन्य एक वीडियो में अदा अलग-अलग लुक और लोकेशन्स पर शिव तांडव गाती नजर आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

काम की बात करें तोअदा शर्मा ने अपनी करियर की शुरुआत 2008 में फिल्म "1920" से की थी, जिसमें उनका अभिनय दर्शकों को बहुत पसंद आया था। इसके बाद उन्होंने "फिर", "हम हैं राही कार के", "हर्ट अटैक", और "हंसी तो फंसी" जैसी फिल्मों में काम किया। साल 2023 में अदा शर्मा की फिल्म "द केरला स्टोरी" रिलीज हुई थी, जो सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में अदा शर्मा ने लीड रोल निभाया था, और उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। इसके अलावा उन्होंने ओटीटी पर आई सीरीज "सनफ्लॉवर" में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें उनके किरदार को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News