फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी, शुरू की फिल्म 'हैवान' की शूटिंग शुरू
Sunday, Aug 24, 2025-12:54 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दो दमदार सितारे अक्षय कुमार और सैफ अली खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। लंबे समय बाद यह जोड़ी एक नई फिल्म ‘हैवान’ के ज़रिए दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फिल्म की शूटिंग हाल ही में केरल के कोच्चि शहर में शुरू हो चुकी है और इसकी पहली झलक ने ही फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है।
अक्षय कुमार ने शूटिंग का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अब सब ही हैं थोड़े से शैतान, कोई ऊपर से संत तो कोई अंदर से हैवान।
वहीं, आने वाले दिनों में फिल्म की शूटिंग ऊटी और मुंबई में भी की जाएगी।
बता दें, हैवान को केवीएन प्रोडक्शंस और थेस्पियन फिल्म्स साथ मिलकर बना रहे हैं और इसे वेंकट के नारायण और शैलजा देसाई फेन ने साथ में प्रोड्यूस किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। निर्देशन का जिम्मा लिया है प्रियदर्शन ने, जो पहले भी अक्षय कुमार के साथ कई हिट फिल्में दे चुके हैं।