रिलीज से पहले कानूनी पचड़ों में फंसी Jolly LLB 3, अक्षय कुमार-अरशद वारसी को कोर्ट ने भेजा समन

Thursday, Aug 21, 2025-11:10 AM (IST)


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' रिलीज से पहले कानूनी पचड़ों में फंस गई है।  दरअसल, इस फिल्म के खिलाफ दायर एक याचिका के सिलसिले में पुणे सिविल कोर्ट ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी को तलब किया। 

PunjabKesari

 

वकील वाजेद खान (बिडकर) और गणेश म्हस्खे ने एक याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि फिल्म के टीज़र में वकीलों और जजों को अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है। उन्होंने दावा किया कि क्रिएटिविटी फ्रीडम की आड़ में अभिनेताओं और फिल्म निर्माताओं ने अभद्र हास्य का इस्तेमाल करके कानूनी पेशे का मजाक उड़ाया है. मामले का संज्ञान लेते हुए 12वीं जूनियर डिवीजन के सिविल जज जेजी पवार ने अभिनेताओं और फिल्म के निर्माताओं को समन जारी कर 28 अगस्त को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। वहीं याचिकाकर्ताओं ने फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की भी मांग की है।

PunjabKesari


यह विवाद तब शुरू हुआ जब टीज़र में अक्षय कुमार और अरशद वारसी को वकीलों के बैंड पहने हुए फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिखाया गया, जिसके बारे में याचिकाकर्ताओं का तर्क था कि इससे पेशे की गरिमा को ठेस पहुंचती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वकील वाजेद खान बताया, "इस फिल्म में सभी वकील जजों को 'मामू' कहते हैं। यह न्यायपालिका का अपमान है। इसके अलावा वकीलों को अदालत में ऐसे बहस करते दिखाया गया है जैसे कोई पारिवारिक झगड़ा हो भले ही यह सटायरिकल हो लेकिन यह पूरी लीगल कम्यूनिटी के लिए अपमानजनक है।"

PunjabKesari

पिछले हफ़्ते, मेकर्स ने अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर अपकमिंग फिल्म "जॉली एलएलबी 3" का टीज़र रिलीज किया था।स्टार स्टूडियो18 द्वारा प्रजेंट सुभाष कपूर द्वारा लिखित और निर्देशित, और आलोक जैन व अजीत अंधारे द्वारा निर्मित, इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव भी हैं। ये फिल्म 19 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News