''बाबू भैया'' ने छोड़ी ''हेरा फेरी 3'' तो रो पड़े अक्षय कुमार! डायरेक्टर ने बताया हाल

Friday, May 23, 2025-12:20 PM (IST)


मुंबई: परेश रावल ने 'हेरा फेरी 3' अचानक बीच में दी। इसकी वजह अभी तक खुलकर सामने नहीं आई है लेकिन दावा किया जा रहा है कि मेकर्स के साथ क्रिएटिव डिफ़रेंस के चलते उन्होंने यह कदम उठाया। अब इस मामले पर डायरेक्टर प्रियदर्शन का बयान सामने आया है। प्रियदर्शन ने एक वेबपोर्टल से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि परेश के इस फैसले से उनके को-एक्टर अक्षय कुमार को कितना बड़ा झटका लगा है। 

PunjabKesari

प्रियदर्शन ने अपने बयान में कहा-"हमारे सभी कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुके थे। 10 दिन पहले सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल ने एक सीन और आईपीएल टीज़र शूट किया था। इसी के बाद हमने आपसी सहमति से 'हेरा फेरी 3' करने का फैसला लिया और अक्षय ने फिल्म के राइट्स खरीदे।"

PunjabKesari

प्रियदर्शन ने परेश रावल के फिल्म छोड़ने के बाद अक्षय कुमार के रिएक्शन के बारे में बताते हुए कहा- “अक्षय की आंख में आंसू थे।उसने मुझसे कहा प्रियन,आखिर परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं। अक्षय को आर्थिक घाटा नहीं लगना चाहिए। चूंकि परेश अचानक चले गए हैं। मैं समझता हूं कि उन्हें (अक्षय) जो कार्रवाई करनी है, वे करेंगे।"

PunjabKesari

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा-'मीडिया को बताने से पहले परेश फोन उठाकर कम से कम मुझे तो बता सकते थे क्योंकि हम सालों से दोस्त हैं।"

खबरें हैं क परेश रावल ने स्क्रिप्ट में अपने रोल को ज्यादा महत्व ना मिलते देख फिल्म छोड़ने का फैसला लिया है हालांकि, परेश भी क्रिएटिव डिफ़रेंस की ख़बरों से इंकार कर चुके हैं और प्रियदर्शन ने भी स्पष्ट किया है कि अक्षय ने कभी किसी का रोल नहीं काटा। वे कभी डायरेक्टर के काम में दखलंदाजी नहीं करते हैं।

बता दें कि परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के बाद अक्षय कुमार की कंपनी केप ऑफ़ गुड फिल्म्स ने उन्हें लीगल नोटिस भेजा है। उनसे 25 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News