Akshay Kumar फिल्म 'खेल खेल में' अपनी पलटन के साथ पर्दे पर बजाएंगे बैंड, फर्स्ट पोस्टर रिलीज
Wednesday, Jul 24, 2024-12:16 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म सरफिरा में नजर आ चुके है, वहीं यह फिल्म दर्शकों को अपनी तरफ नहीं लुभा सकी है। जिसके बाद अब अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाने आ रहे हैं। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'खेल खेल में 'पहला ऑफिशियल मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। इस फ़िल्म को मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनाया गया है और फिल्म में' अक्षय कुमार के साथ तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर, प्रज्ञा जायसवाल, आदित्य सील और एमी विर्क जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में बड़े पर्दे पर फरदीन 14 साल बाद वापसी करने जा रहे हैं। मई में उन्होंने ओटीटी सीरीज हीरामंडी' से कमबैक किया था।
एक्टर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म की सभी कास्ट के साथ एक दमदार पोस्टर शेयर किया है, जिसमें अक्षय एक अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। उनका लुक देख लगता है कि वह बूढ़े शख्स का किरदार निभाएंगे। पोस्टर में उनके बाल लगभग सफेद हैं।
पोस्टर की तस्वीर को शेयर किया है, जहां उन्होंने शेयर करते लिखा 'यारी वाली पिक्चर। बैंड बाजे के माहौल में... बैंड बजाने वाली पिक्चर। साल की सबसे बड़ी फैमिली एंटरटेनर को बोलो हाय।" कॉमेडी ड्रामा 'खेल खेल में' 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
वहीं 2024 में अक्षय कुमार की दो फिल्में रिलीज हुईं। अप्रैल में अभिनेता ने 'बड़े मियां छोटे मियां' में अपना इंटेंस एक्शन दिखाया, फिर जुलाई में बायोपिक 'सरफिरा' बनकर उन्होंने दिखाया कि जिद के साथ सफलता कैसे मिलती है। मगर यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई है अब वह बायोपिक और एक्शन थ्रिलर के बाद दर्शकों के पेट में गुदगुदी करने के लिए आ रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार, इस साल स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में खूब हुड़दंग मचने वाला है। एक साथ तीन अलग-अलग जॉनर की फिल्में रिलीज हो रही हैं। हॉरर कॉमेडी 'स्त्री 2' और एक्शन थ्रिलर 'वेदा' के साथ बड़े पर्दे पर अक्षय कुमार भी उतरने के लिए एकदम तैयार हैं। उन्हें फिल्म सरफिरे के बाद अब कॉमेडी का तड़का लगाते होए देखना काफी दिलचसप होगा।