अक्षय कुमार स्टारर प्रियदर्शन की भूत बंगला की शूटिंग शुरू, रिलीज डेट का हुआ एलान

Tuesday, Dec 10, 2024-12:47 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  प्रियदर्शन की आने वाली हॉरर-कॉमेडी भूत बंगला का ऐलान होते ही लोगों में काफी एक्साइटमेंट है। मेकर्स ने पहले एक धमाकेदार पोस्टर के जरिए फिल्म का माहौल बनाया और अब उन्होंने एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए एक और पोस्टर रिलीज किया है। साथ ही बड़ी अनाउंसमेंट की है कि फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। मजेदार बात ये है कि फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो गई है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by EktaaRkapoor (@ektarkapoor)

हॉरर-कॉमेडी के किंग डायरेक्टर प्रियदर्शन और एक्टर अक्षय कुमार की जोड़ी 14 साल बाद भूत बंगला के लिए फिर से साथ आ रही है। इस जोड़ी ने पहले भी हमें कई शानदार फिल्में दी हैं, और अब लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि ये फिर से क्या कमाल करेंगे। इस अनाउंसमेंट ने 2026 को लेकर हमारी एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है।

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बन रही भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस, केप ऑफ गुड फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर फारा शेख और वेदांत बाली हैं। कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, और स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाष नायर और प्रियदर्शन ने मिलकर तैयार किया है। डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं। भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News