साजिद खान की फिल्म में काम करेंगे अक्षय कुमार, अगले साल शुरू हो सकती है शूटिंग
Sunday, Nov 30, 2025-05:23 PM (IST)
मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों ‘भूत बंगला’, ‘हैवान’ और ‘वेलकम टू द जंगल’ में काम कर रहे हैं। इन सबके साथ ही अक्षय एक और फिल्म में काम शुरू करने वाले हैं। बॉलीवुड में चर्चा है कि अक्षय कुमार, साजिद खान की फिल्म में काम करने वाले हैं।
कहा जा रहा है कि इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस करेंगी। इस फिल्म को 2026 जुलाई से शुरू करने की प्लानिंग बनाई जा रही है।कहा जा रहा है कि 2027 तक फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।
ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म के जरिए साजिद खान की मेनस्ट्रीम फिल्ममेकिंग में वापसी हो रही है।
बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार ने साजिद खान के साथ फिल्म हाउसफुल, हाससफुल 2 और हे बेबी जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।
