अक्षय कुमार ने फिल्म ''पैडमैन'' के लिए रखी स्पेशल स्क्रीनिंग
Wednesday, Jan 24, 2018-07:13 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पैड मैन 9 फरवरी को रिलीज होने वाली है। एक तरफ संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘पद्मावत’ की स्पेशल स्क्रीनिंग हो रही थी, तो दूसरी तरफ अक्षय कुमार ने अपने परिवार वालों के लिए अपनी फ़िल्म ‘पैड मैन’ की स्क्रीनिंग रखी थी।
आप जानते ही हैं कि यह दोनों ही फ़िल्में यानी ‘पद्मावत’ और ‘पैड मैन’ एक ही दिन 25 जनवरी को रिलीज़ होने वाले थी। लेकिन, संजय लीला भंसाली के अनुरोध पर अक्षय कुमार ने अपनी फ़िल्म का रिलीज़ डेट बदल कर 9 फरवरी कर लिया। लेकिन, इन तस्वीरों से लग रहा है कि उन्होंने फ़िल्म स्क्रीनिंग की तारीख नहीं बदली। अपने परिवार वालों को अक्षय तय समय पर ही फ़िल्म दिखाने का मन बना चुके थे। आप देख सकते हैं इस मौके पर अक्षय की स्माइल बता रही है कि वो कितने खुश हैं!