Independent Spirit Awards 2025: ऋचा चड्ढा की फिल्म ''गर्ल्स विल बी गर्ल्स'' को मिला जॉन कैसवेट्स अवार्ड,अली फजल बोले- ''बेटी को घर पर छोड़कर काम करना मुश्किल''

Tuesday, Feb 25, 2025-08:37 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा की प्रोड्यूस की गई फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को इंडिपेंडेंट स्पिरिट्स अवार्ड्स फिल्म इंडिपेंडेंट में जॉन केसवेट्स अवार्ड मिला है। ऐसे में  ऋचा चड्ढा के एक्टर पति अली फजल सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया जिसमें अली अपनी पत्नी को ना केवल हिम्मती बताया, बल्कि उनकी खूब तारीफ करते भी नजर आए। एक्टर ने पोस्ट में बताया कि छोटी बच्ची को घर पर छोड़कर काम पर जाना ऋचा के लिए मुश्किल भरा था।

PunjabKesari

 

अली फजल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसके साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा-'गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने इंडिपेंडेंट स्पिरिट्स अवार्ड्स फिल्म इंडिपेंडेंट में जॉन केसवेट्स अवार्ड जीता। मुझे लगता है कि सनडांस जीतने से लेकर स्पिरिट अवार्ड्स के साथ इसे क्लोज करने तक ये सफर इतना भी बुरा नहीं था। मैं एलर्जी के लिए माफी चाहता हूं, मुझे साइनस है।'

PunjabKesari

अली फजल ने आगे लिखा- 'मुझे पता है कि ऋचा आपके लिए हमारी बच्ची को घर पर छोड़कर सफर करना, बाहर काम पर जाना कितना मुश्किल भरा था। गर्ल्स अब ट्रॉफी घर ला रही हैं और मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि अपने साथी के साथ इस खूबसूरत सफर का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है। भारत और सिनेमा जगत के लिए बहुत बड़ा समय है। पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज लाइट से लेकर किरण राव की लापता लेडीज तक, अनुजा से बक्शो बोंडी तक इन फिल्मों की शानदार प्रेजेंस पर सभी की नजरें रहीं।'

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा-'शायद आज नहीं  लेकिन एक दिन जब हम बहुत सारी अच्छी चीजें जमा कर लेंगे और जब पीछे मुड़कर देखेंगे, तो हम ये सोचने पर मजबूर हो जाएंगे और कहेंगे कि अरे, हमारे पास तो ये सब पहले से ही था।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ali fazal (@alifazal9)

बता दें कि ऋचा चड्ढा और अली फजल की पहली प्रोडक्शन फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को 2025 इंडिपेंडेंट स्पिरिट अवार्ड्स में जॉन कैसवेट्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये कैटेगरी 1 मिलियन डॉलर से कम के बजट में बनी बेस्ट फीचर फिल्म को सम्मानित करती है। 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' ये सम्मान पाने वाली पहली भारतीय फिल्म बनकर इतिहास रच चुकी है।
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News