ऋचा-अली फज़ल फिल्म ''गर्ल्स विल बी गर्ल्स'' ने जीता जॉन कैसावेट्स अवॉर्ड, खुशी जाहिर कर बोला कपल- यह सपने के सच होने जैसा

Sunday, Feb 23, 2025-12:50 PM (IST)

मुंबई. ऋचा चड्ढा और अली फज़ल बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं, जो हमेशा अपने काम और अंदाज से फैंस का दिल जीतते हैं। हाल ही में इस कपल की फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' ने 2025 फिल्म इंडिपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड्स में प्रतिष्ठित जॉन कैसावेट्स अवॉर्ड जीता है, जिससे दोनों की खुशी का कोई ठिकाना नही है। कपल ने इस अवॉर्ड पर अपनी खुशी भी जाहिर की है।


ऋचा-अली फजल की फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने 2025 फिल्म इंडिपेंडेंट स्पिरिट अवॉर्ड्स में प्रतिष्ठित जॉन कैसावेट्स अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। यह सम्मान पाने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जो स्वतंत्र सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में से एक में भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।  

 

PunjabKesari
इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अली फज़ल ने कहा, "यह जीत हमारे और भारतीय सिनेमा के लिए बहुत अहम है। स्वतंत्र सिनेमा का असली सार यह है कि आप बिना किसी डर के सच्चाई को पेश करें, चाहे वह कितनी भी कठिन क्यों न हो। गर्ल्स विल बी गर्ल्स ठीक यही करती है।यह सीमाओं को तोड़ने और इतिहास बनाने की कोशिश है और मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहा हूं।
वहीं, ऋचा चड्ढा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, यह जीत किसी सपने के सच होने जैसी है। मैं बेहद गर्व महसूस कर रही हूं कि हमने गर्ल्स विल बी गर्ल्स जैसी फिल्म बनाई। यह सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरी टीम की जीत है, जिन्होंने इस कहानी पर भरोसा किया।  

बता दें, गर्ल्स विल बी गर्ल्स का निर्देशन और लेखन शुचि तलाटी ने किया है और यह फिल्म भारतीय सिनेमा के दो बेहतरीन कलाकार ऋचा चड्ढा और अली फज़ल की बतौर निर्माता पहली फिल्म भी है, जिसे उन्होंने अपनी प्रोडक्शन कंपनी पुशिंग बटन्स स्टूडियोज़ के तहत बनाया। यह फिल्म 18 दिसंबर 2024 को प्राइम वीडियो इंडिया पर रिलीज़ हुई थी और इसे ज़बरदस्त सराहना मिली। इसे भारत की बेहतरीन कमिंग-ऑफ-एज और महिला केंद्रित फिल्मों में से एक माना जा रहा है। 

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News