थाईलैंड वेकेशन के बाद काम पर वापिस लौटीं आलिया भट्ट, सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर कर लिखा- Back To The Grind

Wednesday, Jan 08, 2025-06:53 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : आलिया भट्ट, जो हाल ही में अपने परिवार के साथ थाईलैंड की छुट्टियों का आनंद ले रही थीं, अब वापस काम में जुट गई हैं और अपनी अपडेट्स फैंस के साथ साझा कर रही हैं। मंगलवार को आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी व्यस्त दिनचर्या का एक झलक शेयर किया। पहले पोस्ट में आलिया ने अपनी बिना मेकअप लुक को दिखाते हुए लिखा, 'Back to the grind" (काम पर वापस लौट आई हूं)। अगले पोस्ट में उन्होंने अपनी टीम के साथ एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'With my team behind" (मेरी टीम के साथ)। इन पोस्ट्स से साफ हो गया कि आलिया ने अपने शेड्यूल में फिर से काम को प्राथमिकता दे दी है।

PunjabKesari

PunjabKesari

आलिया ने नया साल अपने परिवार के साथ एक ट्रॉपिकल वेकेशन पर मनाया था, जहां उन्होंने अपनी छुट्टियों की कुछ प्यारी तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में उनके पति रणबीर कपूर, उनकी बेटी राहा कपूर, मां सोनी राजदान, सास नीता कपूर, निर्देशक अयान मुखर्जी और बहन-इन-लॉ रिद्धिमा कपूर साहनी शामिल थे। आलिया ने लिखा, '2025: where love leads & the rest just follows…!! Happy New Year all।'

अब आलिया भट्ट एक आरामदायक छुट्टी के बाद अपने काम में व्यस्त हो गई हैं। वह अपनी आने वाली फिल्म स्पाई थ्रिलर Alpha में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ शर्वरी भी होंगी। इस फिल्म का निर्देशन शिव रावल करेंगे और यह यश राज फिल्म्स के प्रसिद्ध स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा होगी।

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

इसके अलावा, आलिया के पास संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म Love and War भी है। इस फिल्म में आलिया के साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर भी होंगे। यह फिल्म जनवरी 2024 में आधिकारिक तौर पर अनाउंस की गई थी। इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया था, 'हम लाए हैं संजय लीला भंसाली की महाकाव्य गाथा Love & War। मिलते हैं क्रिसमस 2025 फिल्मों में।' यह पोस्ट रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने साइन किया, जिससे फैंस के बीच बहुत चर्चा हुई।

View this post on Instagram

A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions)

आलिया की भंसाली के साथ पहली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (2022) को जबरदस्त सफलता मिली थी, और इस नए प्रोजेक्ट से भी फैंस को बहुत उम्मीदें हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Love and War की शूटिंग जल्द शुरू होगी, और यह भंसाली की एक और हिट फिल्म साबित हो सकती है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News