न्यू ईयर वेकेशन मनाकर टशन से पति और बेटों संग मुंबई लौटीं करीना, 3 साल के जेह ने पीठ पर टांगा अपना भारी-भरकम बैग
Tuesday, Jan 07, 2025-03:35 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने विदेश में दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। अब 7 जनवरी को करीना और सैफ दोनों बेटों संग मुंबई लौट आए हैं। कपल को बच्चों संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
इस दौरान करीना कपूर काफी टशन में स्टाइल मारती हुई नजर आईं।लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने ब्लैक टी-शर्ट और डेनिम जैकेट के साथ ब्लैक स्लैक्स पेयर की थी।
उन्होंने डार्क शेड्स पहना था और मैरून हैंडबैग कैरी किया था। वहीं सैफ अली खान ब्लू कलर की टी-शर्ट और जींस के साथ ब्राउन शूज में काफी स्टाइलिश दिखे।
सैफीना के दोनों बेटों के लुक की बात करें तो कपल के बड़े बेटे तैमूर ने ग्रे ट्रैकसूट पहना था वे रेड कलर का बैकपैक लिए हुए नजर आए। वहीं ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक पैंट में जेह काफी क्यूट लग रहे थे। जेह ने भी ब्लू बैग कैरी किया हुआ था। एयरपोर्ट पर जहां सैफ तैमूर और जेह को संभालते दिखे। वहीं वहीं करीना कपूर फुल स्टाइल में दिखीं।