हर वर्दी के पीछे 1 मां होती है.. 1 हफ्ते बाद भारत-पाक तनाव पर आलिया का इमोशनल पोस्ट, लोग बोले-पाकिस्तान के खिलाफ एक वर्ड नहीं

Tuesday, May 13, 2025-12:54 PM (IST)

मुंबई: ऑपरेशन सिंदूर के बाद 12 मई को पहली बार पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधन किया। जहां पीएम मोदी ने हर एक अहम विषय पर अपनी बात रखी। इस भाषण के बाद बॉलीवुड सेलेब्स का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम भी शामिल हो गया। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के 1 हफ्ते बाद आलिया ने प्रतिक्रिया देते हुए लंबा पोस्ट लिखा। जहां उन्होंने देश की सेना पर गर्व जताया और सलाम किया।

PunjabKesari


आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट में लिखा-'पिछली कुछ रातें अलग-अलग तरह की रही हैं। जब कोई राष्ट्र अपनी सांसें थामे रहता है, तो हवा में एक तरह की शांति होती है। पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया है जिसमें शांत चिंता और तनाव रहा। यह हर बातचीत के पीछे, हर समाचार के पीछे, हर खाने की मेज पर गूंजती रही। हमें यह महसूस हुआ है कि कहीं बाहर पहाड़ों में, हमारे सैनिक जाग रहे हैं, सतर्क हैं और खतरे में हैं। '

PunjabKesari

आलिया भट्ट ने हर वर्दी के पीछे की माओं को भी याद किया जो उनकी चिंता में एक रात नहीं सोतीं। मां जानती है उसका बच्चा रात को लोरियों में नहीं अजीबोगरीब रातों का सामना कर रहा होगा। एक तनाव होता है एक खामोशी होती है जो पल में ही बिखर सकती है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

उन्होंने आगे लिखा-'रविवार को हमने मदर्स डे सेलिब्रेट किया। कोई फूल दे रहा था तो अपनी मां को सीने से लगा रहा था लेकिन मैं खुद को उन माओं को बारे में सोचने से नहीं रोक पाईं जिन्होंने ऐसे असली हीरो को पाला है। अपने खून पसीने से सींचा है।'

अपनी बाच जारी रखते हुए आलिया ने आगे कहा-'वो सैनिक जो अपनी जान देश के लिए कुर्बान कर गए और कभी अपने घर नहीं लौट पाए। उनके नाम हमेशा हमारे देश की आत्मा में जिंदा रहेंगे हम दुआ करते हैं कि उनके परिवारों को इस दुख में हिम्मत और सुकून मिले। आज की रात और हर आने वाली रात, हम तनाव से नहीं बल्कि सच्ची शांति से भरी उम्मीदों के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। हम हर उस मां-बाप को प्यार और ताकत भेजते हैं जो अपने बच्चों के लिए प्रार्थना करते हैं, आंखों में आंसू छुपाते हैं क्योंकि आपकी हिम्मत और बलिदान इस देश को उस ऊंचाई तक ले जाते हैं, जिसका शायद आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते।'

PunjabKesari

आलिया भट्ट के इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने उन्हें ताना मारा। कुछ ने कहा कि आलिया ने ये पोस्ट कवरअप करने के लिए किया है तो एक ने लिखा कि कपूर और बच्चन फैमिली बहुत जल्दी जाग गई। वहीं ऐसे कमेंट्स भी हैं जिन्होंने एक्ट्रेस के पाकिस्तान का नाम न लेने को लेकर भी ट्रोल किया। कई ने लिखा कि सेलेब्स पाकिस्तान के खिलाफ एक वर्ड नहीं कहते क्योंकि वह अपनी फैन फॉलोइंग का डर सताता है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News