अवैध निर्माण के फेर में फंसे अल्‍लू अर्जुन: एक्टर की बिल्‍ड‍िंग पर चलेगा बुलडोजर, निगम ने भेजा नोटिस

Thursday, Sep 11, 2025-02:36 PM (IST)

मुंबई: तेलुगू सुपरस्‍टार अल्लू अर्जुन एक नए विवाद में फंसते दिख रहे हैं। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने तेलंगाना की राजधानी में कथित अवैध निर्माण को लेकर उन्हें और उनके परिवार को नोटिस जारी किया है। मामला हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में रोड नंबर-45 पर स्थित अल्लू बिजनेस पार्क की इमारत से जुड़ा है। निगम के मुताबिक इस इमारत को अवैध रूप से एक्‍सटेंड किया गया है। ऐसे में एक्‍टर और उनके परिवार को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। नगर निकाय के सर्कल-18 अधिकारियों ने नोटिस में इमारत के मालिकों पूछा है कि इस ढांचे को क्यों न गिरा दिया जाए?

PunjabKesari

अल्लू बिजनेस पार्क का निर्माण लगभग दो साल पहले किया गया था। इस इमारत में प्रोडक्शन और फिल्‍म डिस्‍ट्र‍िब्‍यूशन कंपनी गीता आर्ट्स, अल्लू आर्ट्स से जुड़े बिजनस और कई अन्य कंपनियों के ऑफिस हैं। शहर के बीचों-बीच स्‍थ‍ित यह इमारत 1,226 स्‍क्‍वायर गज में बना है। नगर निगम ने इस इमारत के लिए दो बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के ऊपर 4 मंजिलों के निर्माण की मंजूरी दी थी।

PunjabKesari

वहीं  एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक हाल ही में इसकी चौथी मंजिल पर एक अवैध विस्तार किया गया है।बताया जाता है कि जैसे ही इस अवैध निर्माण की खबर लगी अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए और अल्‍लू परिवार को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। GHMC ने मालिकों से जवाब मांगा है कि वह बताएं कि इस मामले में कार्रवाई क्यों नहीं करनी चाहिए और कथित अवैध ढांचे को क्यों नहीं गिराना चाहिए। अल्लू अर्जुन और उनके परिवार ने अभी तक इस नोटिस का जवाब नहीं दिया ।

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्‍लू अर्जुन इन दिनों एटली के साथ फिल्‍म कर रहे हैं। 'जवान' फेम डायरेक्‍टर एटली कुमार के साथ उनके इस प्रोजेक्ट को फिलहाल AA22XA6 नाम दिया गया। फिल्म में बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News