यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे सिंगर सचिन सांघवी, सामने आया वकील का बयान, की खास अपील
Tuesday, Oct 28, 2025-04:28 PM (IST)
मुंबई. 'अपना बना ले' और 'तुम से' जैसे हिट गानों के लिए फेमस गायक और संगीतकार सचिन सांघवी को लेकर पिछले दिनों एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। सचिन पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने सिंगर को गिरफ्तार कर लिया था। फिलहाल, सचिन जमानत पर हैं और मामला न्यायिक प्रक्रिया के अधीन है। इसी बीच इस मामले पर उनके वकील का बयान सामने आया है।
सचिन के वकील एडवोकेट निशांत जौहरी ने मीडिया और आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस संवेदनशील प्रकरण को लेकर रिपोर्टिंग में संयम बरता जाए और किसी भी तरह की अटकलों या सनसनी से परहेज किया जाए। उनका कहना है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी तरह जारी है और जब तक अदालत कोई निर्णय नहीं देती, तब तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना अनुचित होगा।

निशांत जौहरी ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल न्याय दिलाना है, न कि किसी की छवि को ठेस पहुंचाना। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि खबरों की प्रस्तुति में पीड़िता की गरिमा, गोपनीयता और मानसिक स्थिति का ध्यान रखा जाए।
वकील ने स्पष्ट किया कि फिलहाल कोई अतिरिक्त जानकारी शेयर नहीं की जाएगी, क्योंकि मामला अदालत के विचाराधीन है।
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और जांच एजेंसियां मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं। अब तक किसी भी पक्ष की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
बात करें सचिन सांघवी की तो वह कई हिट फिल्मों में संगीत दे चुके हैं। उन्होंने जिगर के साथ जोड़ी बनाकर 'स्त्री' से लेकर 'स्त्री 2' और 'भेड़िया' जैसी कई हिट फिल्मों का संगीत दिया है।
