Allu Arjun ने पुलिस थाने में दर्ज कराया बयान, भगदड़ मामले में जारी किया गया था नोटिस

Tuesday, Dec 24, 2024-01:17 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ के मामले में अब उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए तलब किया है। मंगलवार को पुलिस ने अल्लू अर्जुन को 11 बजे थाने पेश होने का नोटिस भेजा था, जिसके बाद वह आज सुबह पुलिस थाने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे और उनका बयान दर्ज किया गया।

मामले की शुरुआत और नोटिस जारी होने की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन को नोटिस पुलिस आयुक्त सी.वी. आनंद द्वारा जारी किए गए थे, जिनका संबंध संध्या थिएटर में हुई भगदड़ की घटना से था। 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘पुष्पा 2’ की एक स्पेशल स्क्रीनिंग 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में रखी गई थी। इस दौरान जब अल्लू अर्जुन फिल्म देखने पहुंचे, तो भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि भगदड़ मच गई। इस हादसे में 35 साल की महिला की मौत हो गई और उनका बेटा घायल हो गया।

इसके बाद चिक्कड़पल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।

पहले गिरफ्तारी और फिर अंतरिम जमानत

इस घटना के बाद, पुलिस ने 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था, और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। हालांकि, 14 दिसंबर को उन्हें 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर चार हफ्तों के लिए अंतरिम जमानत मिल गई थी।

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रविवार शाम को कुछ लोग अल्लू अर्जुन के जुबली हिल्स स्थित घर के बाहर इकट्ठा हो गए थे। उनके हाथों में तख्तियां थीं और उन्होंने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर नारेबाजी करना शुरू कर दिया था। इसके अलावा, उन्होंने टमाटर भी फेंके। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस्मानिया यूनिवर्सिटी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के छह सदस्यों पर अल्लू अर्जुन के घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया है।

अल्लू अर्जुन का बयान

अल्लू अर्जुन ने इस पूरे मामले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वह पुलिस के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे और किसी भी जांच में भाग लेंगे।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News