Allu Arjun Arrest: पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को नहीं मिली राहत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए एक्टर

Friday, Dec 13, 2024-06:03 PM (IST)

मुंबई. 'पुष्पा 2' स्टार इस वक्त काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म की स्क्रीनिंग दौरान हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार कर लिया है। इससे उनके चाहने वाले काफी परेशान हो गए हैं। वहीं, कई सेलेब्स सुपरस्टार का पूरा सपोर्ट कर रहे है, लेकिन इस मामले में अल्लू को कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 


वकील सुरेश बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्लू अर्जुन को महिला की मौत के मामले में 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया है। 

 

वहीं, एक्टर ने तेलंगाना हाई कोर्ट मे अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका दायर की है, जिस पर कोर्ट जल्द ही सुनवाई करेगा।

क्या है मामला
दरअसल, 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग हुई थी, जहां भगदड़ में एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी। वहीं उनका 9 साल का बेटा घायल हो गया था। इसके बाद पीड़ित परिवार ने फिल्म के मेकर्स और अल्लू अर्जुन पर आरोप लगाए थे। इस पर  मेकर्स ने माफी भी मांगी थी और अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए की मदद देने का ऐलान किया था।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News