'भगवान का शुक्र हर कोई सुरक्षित' पाकिस्तान ने जम्मू पर गिराईं मिलाइलें तो फैमिली के लिए घबराए अली गोनी, IAF को कहा शुक्रिया
Friday, May 09, 2025-12:31 PM (IST)

मुंबई: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें वहां घूमने गए लोगों में 26 मासूम लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद से पूरे देश में मायूसी और गुस्सा भड़क रहा था। इस हमले की जवाबी कार्रवाई भारत की तरफ से 7 मई को हुई जिसका नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया।
इस ऑपरेशन के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। पाकिस्तान ने गुरुवार शाम को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर, जैसलमेर, पोखरण, जालंधर और भुज जैसे रणनीतिक स्थलों को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन उसे मुंह की खानी पड़ी। इसके बाद लोगों की सिक्योरिटी के लिए जम्मू और कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में ब्लैकआउट लागू किया गया। इसी बीच टीवी एक्टर अली गोनी ने सोशल मीडिया पर इंडियन एयरफोर्स को शुक्रिया अदा किया क्योंकि वो जम्मू से ताल्लुक रखते हैं।
अली ने ट्वीट कर कहा-'मैं भारत से बाहर शूटिंग कर रहा हूं और मेरा परिवार जम्मू में है। मैं यहां बहुत परेशान था भगवान का शुक्र है कि हर कोई सुरक्षित है हमारे IAF को शुक्रिया।'इसके साथ ही अपने परिवार की सेफ्टी के बारे में बताते हुए जम्मू में रह रहे लोगों के लिए और उनके परिवार के लोगों के लिए प्रार्थना करने को भी कहा है।अली गोनी फिलहाल लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रहे हैं। इसमें उनकी जोड़ी रीम शेख हैं।