भारत Vs पाकिस्तान मैच: अली गोनी ने IIT बाबा की ली चुटकी, कहा-''विराट ने इनका करियर शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया''

Tuesday, Feb 25, 2025-01:51 PM (IST)

मुंबई: महाकुंभ मेले में वायरल हुए 'आईआईटी बाबा' को तो हर कोई जानता है।  खुद को गुरु बताने वाले और इंटरनेट सनसनी अभय सिंह चर्चा ने हाल ही में भविष्यवाणी की थी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत की टीम हार जाएगी लेकिन रविवार को जब मैच हुआ तो उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई। भारत मैच जीत गई।

PunjabKesari

वहीं विराट कोहली के नाबाद शतक की बदौलत भारत की 6 विकेट की शानदार जीत हुई जिसके चलते 'आईआईटी बाबा' भी ट्रोल होने लगे। अब टीवी एक्टर अली गोनी ने भी चुटकी ली। अली गोनी ने ट्वीट किया, 'ये आईआईटी बाबा का करियर विराट ने शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया।'

PunjabKesari

दूसरी तरफ IIT बाबा ने आलोचना के बाद सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली। उन्होंने कहा, 'मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहता हूं और आप सभी से जश्न मनाने के लिए कहना चाहता हूं। ये पार्टी का समय है!'

PunjabKesari

बता दें कि दुबई के स्टेडियम में हुए भारत और पाकिस्तान के मैच से कुछ ही घंटे पहले 'IIT बाबा' ने बेहद कॉन्फिडेंट होकर ऐलान किया कि भारत हार जाएगा और विराट कोहली परफॉर्म करने में विफल रहेंगे। एक वायरल वीडियो में उन्होंने कहा था- 'मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी। विराट कोहली... सबको बोल दो कि आज जीत के दिखाए। अब मैंने मन कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। अब क्या, भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो?' 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News