अमाल मलिक के बिग बॉस 19 में खास इजहार और अरमान मलिक की नाराजगी ने मचाई हलचल

Tuesday, Sep 23, 2025-10:54 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: ‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर अमाल मलिक ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कुछ दिल छू लेने वाले पल साझा किए। इस दौरान उन्होंने एक खास इंसान के लिए अपने दिल की बातें बताईं और बताया कि फिलहाल उन्हें एकतरफा प्यार हो गया है। वहीं, उनके छोटे भाई और प्रसिद्ध सिंगर अरमान मलिक का रवैया इस मामले में काफी अलग नजर आया, जिससे फैंस और मीडिया में हलचल मच गई।

अमाल मलिक का भावुक इजहार
‘बिग बॉस 19’ के बिग बॉस रेडियो सेशन के दौरान अमाल मलिक ने खुलकर अपनी भावनाओं का इजहार किया। उन्होंने बताया कि जिंदगी के ऐसे कई दौर आते हैं जब हम खुद को अकेला महसूस करते हैं और अपने ही साथ खफा हो जाते हैं। ऐसे वक्त में जब कोई इंसान आपके दिल को गहराई से छू जाता है, तो वह आपके लिए बहुत खास हो जाता है। अमाल ने कहा, "मेरी जिंदगी में एक ऐसा खास इंसान है जो मेरी धड़कनें तेज कर देता है। जब भी मैं उसके बारे में सोचता हूं, दिमाग में नई धुन बजने लगती है। बिग बॉस में एक महीना पूरा हो चुका है, और मुझे उम्मीद है कि जब मैं बाहर निकलूंगा तो वह मेरा इंतजार कर रही होगी।" उन्होंने यह भी माना कि फिलहाल यह प्यार एकतरफा है, लेकिन वह आशा करते हैं कि यह जल्द ही दो तरफा हो जाएगा। अमाल की यह बात सुन बिग बॉस के दर्शक भी काफी भावुक हो गए।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अरमान मलिक का अलग रुख
इस बीच, जब अरमान मलिक से अमाल के बिग बॉस 19 के सफर और उनके गेम के बारे में सवाल किया गया तो उनका रवैया काफी सख्त और नाखुश नजर आया। एक मीडिया इवेंट में उन्होंने कहा, "मैं बहुत सपोर्ट कर रहा हूं। बस यही चाहता हूं कि वह जीतकर आए।" लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि वे अपने भाई के लिए क्या मैसेज देना चाहते हैं, तो अरमान भड़क गए। उन्होंने गुस्से में कहा, "मेरे बारे में पूछो, मुझे बिग बॉस के बारे में बात नहीं करनी है।" इसके बाद उन्होंने कहा, "अमाल मेरा भाई है, मैं उससे बहुत प्यार करता हूं। लेकिन आप लोग बार-बार बिग बॉस के बारे में क्यों पूछ रहे हो? मैं उससे प्यार करता हूं, लेकिन ये बार-बार मत पूछो।" अरमान के इस जवाब ने सोशल मीडिया पर भी बहस छेड़ दी। फैंस ने उनकी प्रतिक्रिया पर सवाल उठाए और कई लोग उन्हें गलत भी मानने लगे।

फैंस की प्रतिक्रियाएं
अरमान के बिग बॉस को लेकर चिढ़े हुए रुख ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी। कुछ फैंस ने उनकी बातों को समझा तो कुछ ने उन्हें आलोचना का निशाना बनाया। वहीं, अमाल की भावुकियत और उनके एकतरफा प्यार का इजहार कई दर्शकों के दिल को छू गया।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News