फैमिली संग ताज महल देखने गए अमर उपाध्याय पर लोगों ने कर दिया था हमला, फाड़े कपड़े और खूब मारी खरोंचें
Friday, Nov 15, 2024-12:25 PM (IST)
मुंबई. टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मिहिर विरानी का रोल निभाने वाले एक्टर अमर उपाध्याय अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक्टर अपने साथ ताजमहल में अपने साथ सालों पुराने एक वाक्य को याद किया और उस दौरान हुए हमले का किस्सा सबको सुनाया। उपाध्याय ने बताया कि उन पर इतनी बेरहमी से हमला किया गया कि उनके कपड़े फट गए और शरीर पर खरोंचें तक आ गई थीं।
एक इंटरव्यू के दौरान अमर उपाध्याय ने बताया कि कैसे उन्होंने साल 2000 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की शूटिंग से छुट्टी लेकर अपने छोटे बच्चे और दोस्तों के साथ ताजमहल घूमने का प्लान बनाया था। उन्होंने बताया, "ताजमहल के बाहर लंबी लाइन लगी हुई थी और जब हम जाने के लिए मुड़ रहे थे, तो भीड़ में से किसी ने मुझे देखा और पहचान लिया कि मैं मिहिर हूं। कुछ ही मिनटों में पुलिस और 50-60 सुरक्षाकर्मियों ने मुझे घेर लिया। मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए, लेकिन गार्ड किसी तरह मुझे ताजमहल के प्रेमिसेस के अंदर ले जाने में कामयाब रहे।"
अमर ने बताया कि ताज महल में घुसते ही स्थिति और भी खराब हो गई। वहां बहुत भीड़ थी और जैसे ही उन्होंने मुझे देखा, सभी पुलिस और गार्डों को किनारे कर दिया और मुझ पर बेरहमी से हमला किया गया। लोग मुझे खींच रहे थे और धक्का दे रहे थे, फोटोग्राफर मेरी तस्वीरें ले रहे थे, कुछ लोग ऑटोग्राफ मांग रहे थे, मैं समझ नहीं पा रहा था कि क्या हो रहा है। इन सबके बीच, किसी ने मेरी टी-शर्ट फाड़ दी। मैं किसी तरह बाहर निकलने में कामयाब रहा और देखा कि मेरे कपड़े फटे हुए थे और मैं नाखूनों के निशान, खरोंच और चोटों से भरा हुआ था।"
एक्टर ने कहा कि हालांकि यह घटना उनके लिए चौंकाने वाली थी, लेकिन लोगों पर इसका जो प्रभाव पड़ा, वह उन्हें अच्छा लगा और तब उन्हें एहसास हुआ कि यह शो देश में कितना बड़ा बन गया है।
बता दें, अमर उपाध्याय ने क्योंकि सास भी कभी बहू थी में लीड कैरेक्टर तुलसी (स्मृति ईरानी द्वारा अभिनीत) के पति मिहिर विरानी का रोल निभाया था। एक साल तक इसका हिस्सा रहने के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया। हालांकि, बड़े पैमाने पर सार्वजनिक आक्रोश के कारण उन्हें वापस लाना पड़ा। अपनी वापसी के बाद, उन्होंने जनरेशनल लीप के बाद 2002 में शो छोड़ दिया था।