अनबन की खबरों के बीच लाडो संग युविका-प्रिंस ने मनाई पहली लोहड़ी, येलो लहंगा-चोली और सिर दुपट्टा...बेहद प्यारी लगीं एकलीन

Tuesday, Jan 14, 2025-05:29 PM (IST)

मुंबई: 13 जनवरी को पूरे देश में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। बाॅलीवुड में भी इसकी धूम देखने को मिली। शिल्पा शेट्टी से लेकर कृति खरबंदा तक ने परिवार संग इस त्योहार को मनाया। अब इस लिस्ट में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का नाम भी जुड़ गया। बीते कई दिनों से अनबन की खबरों को लेकर चर्चा में आए इस कपल ने भी धूमधाम से लोहड़ी मनाई। कपल के लिए ये त्योहार बेहद खास था क्योंकि इस साल वे बेटी संग इसे मना रहे हैं।

PunjabKesari

यही वजह है कि सब गिले शिकवे भूल कर कपल ने बेटी इकलीन संग लोहड़ी मनाई जिसकी तस्वीरें प्रिंस ने इंस्टा पर शेयर की हैं। सामने आईं तस्वीरों में युविका पंजाबी मुटियार की तरह सजी धजी हैं। लुक की बात करें तो उन्होंने रेड एंड येलो कलर का सूट पहना है।

PunjabKesari

मांग टीका, झुमके हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं प्रिंस कुर्ता पजामा में जच रहे हैं। हालांकि सारी लाइमलाइट तो नन्हीं सी इकलीन ने चुरा ली जो येलो कलर के लहंगा चोली में बेहद ही प्यारी लग रही हैं। नन्हीं सी इकलीन ने सिर पर दुपट्टा लिए है जो उन्हें बेहद ही क्यूट बना रहा है हालांकि इन तस्वीरों में उनका चेहरा नहीं दिख रहा।

PunjabKesari

हमेशा की तरह प्रिंस ने लाडली के चेहरे पर हार्ट इमोजी लगाई है । इन तस्वीरों को साथ प्रिंस ने लिखा-हमारी पहली लोहड़ी ❤️❤️❤️❤️❤️ फैमिली। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

दोनों 'बिग बॉस' में मिले थे और उसके बाद इन्होंने डेट किया और फिर शादी कर ली थी। वहीं शादी के लंबे समय बाद युविका चौधरी ने IVF के ज़रिए अपने पहले बच्चे का स्वागत किया हालांकि बेटी के जन्म के बाद से ही कपल के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं। 

 

काम की बात करें तो युविका यूट्यूब पर व्लॉगिंग के जरिए एक्ट्रेस फैंस से जुड़ी रहती हैं। वहीं प्रिंस 'रोडीज' में जल्द नजर आने वाले हैं।
 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News