अनबन की खबरों के बीच लाडो संग युविका-प्रिंस ने मनाई पहली लोहड़ी, येलो लहंगा-चोली और सिर दुपट्टा...बेहद प्यारी लगीं एकलीन
Tuesday, Jan 14, 2025-05:29 PM (IST)
मुंबई: 13 जनवरी को पूरे देश में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। बाॅलीवुड में भी इसकी धूम देखने को मिली। शिल्पा शेट्टी से लेकर कृति खरबंदा तक ने परिवार संग इस त्योहार को मनाया। अब इस लिस्ट में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का नाम भी जुड़ गया। बीते कई दिनों से अनबन की खबरों को लेकर चर्चा में आए इस कपल ने भी धूमधाम से लोहड़ी मनाई। कपल के लिए ये त्योहार बेहद खास था क्योंकि इस साल वे बेटी संग इसे मना रहे हैं।
यही वजह है कि सब गिले शिकवे भूल कर कपल ने बेटी इकलीन संग लोहड़ी मनाई जिसकी तस्वीरें प्रिंस ने इंस्टा पर शेयर की हैं। सामने आईं तस्वीरों में युविका पंजाबी मुटियार की तरह सजी धजी हैं। लुक की बात करें तो उन्होंने रेड एंड येलो कलर का सूट पहना है।
मांग टीका, झुमके हसीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। वहीं प्रिंस कुर्ता पजामा में जच रहे हैं। हालांकि सारी लाइमलाइट तो नन्हीं सी इकलीन ने चुरा ली जो येलो कलर के लहंगा चोली में बेहद ही प्यारी लग रही हैं। नन्हीं सी इकलीन ने सिर पर दुपट्टा लिए है जो उन्हें बेहद ही क्यूट बना रहा है हालांकि इन तस्वीरों में उनका चेहरा नहीं दिख रहा।
हमेशा की तरह प्रिंस ने लाडली के चेहरे पर हार्ट इमोजी लगाई है । इन तस्वीरों को साथ प्रिंस ने लिखा-हमारी पहली लोहड़ी ❤️❤️❤️❤️❤️ फैमिली। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
दोनों 'बिग बॉस' में मिले थे और उसके बाद इन्होंने डेट किया और फिर शादी कर ली थी। वहीं शादी के लंबे समय बाद युविका चौधरी ने IVF के ज़रिए अपने पहले बच्चे का स्वागत किया हालांकि बेटी के जन्म के बाद से ही कपल के बीच अनबन की खबरें आ रही हैं।
काम की बात करें तो युविका यूट्यूब पर व्लॉगिंग के जरिए एक्ट्रेस फैंस से जुड़ी रहती हैं। वहीं प्रिंस 'रोडीज' में जल्द नजर आने वाले हैं।