इस एक्ट्रेस ने इंडियन एयरफोर्स अफसर के साथ की सगाई, आइवरी कलर के लहंगे में दिखी बेहद खूबसूरत

Tuesday, Apr 15, 2025-03:11 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : टीवी इंडस्ट्री से एक प्यारी और खुशी भरी खबर सामने आई है। कन्नड़ टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री वैष्णवी गौड़ा ने भारतीय वायुसेना के अधिकारी अनुकूल मिश्रा से सगाई कर ली है। इस खास मौके की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की सगाई की तस्वीरें

वैष्णवी गौड़ा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं और एक-दूसरे के साथ खूबसूरत पल बिता रहे हैं। तस्वीरों में दोनों का अंदाज बेहद क्यूट और रोमांटिक लग रहा है।

PunjabKesari

फोटोज में दिखा कपल का खास अंदाज

पहली फोटो में वैष्णवी और अनुकूल एक-दूसरे को देखकर चल रहे हैं और प्यारा पोज दे रहे हैं। दूसरी तस्वीर में उनकी रिंग सेरेमनी और आउटफिट्स की झलक देखने को मिलती है। तीसरी फोटो में कपल बारिश के बीच छाते के नीचे पोज दे रहा है। चौथी फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें दोनों का एक खास मोमेंट कैद किया गया है। पांचवी फोटो में वैष्णवी मुस्कुराती हुई पोज देती नजर आ रही हैं। छठवीं और सातवीं फोटो में अनुकूल, वैष्णवी को किस करते हुए दिख रहे हैं, और दोनों एक-दूसरे को गले लगाए हुए हैं। इसके बाद की तस्वीरों में दोनों कुछ खाते हुए और एक-दूसरे की ओर देख कर पोज देते हुए नजर आते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Vaisshnavi (@iamvaishnavioffl)

वैष्णवी का लुक बना चर्चा का विषय

इस खास मौके पर वैष्णवी ने आइवरी कलर का खूबसूरत लहंगा पहना था। उनके लुक को और भी खास बनाया ग्रीन कलर की ज्वैलरी ने, जो उनके आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं अनुकूल मिश्रा ने भी आइवरी कलर की शेरवानी पहन रखी थी, जिसमें वो बहुत हैंडसम नजर आए।

सोशल मीडिया पर मिल रहा खूब प्यार

फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स वैष्णवी और अनुकूल की जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इनकी तस्वीरों पर हजारों लाइक्स और कमेंट्स आ रहे हैं। लोग इस जोड़ी को बधाई दे रहे हैं और उनके नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

PunjabKesari

आने वाले दिनों में शादी?

हालांकि अभी तक कपल की शादी की तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन सगाई के बाद फैंस अब उनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कपल अपनी शादी की डेट की जानकारी भी साझा करेगा।

 


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News