इंग्लिश बोलने पर लोगों ने अभिषेक को किया ट्रोल तो बचाव में पिता अमिताभ ने किया जबरदस्त ट्वीट, ट्रोलर्स की हो गई बोलती बंद
Thursday, Dec 05, 2024-06:26 PM (IST)
मुंबई. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और उनका परिवार यूं तो सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों और गॉसिप्स को नजरअंदाज करता है, लेकिन जब बात सीमा से बाहर हो जाती है, तो उनका गुस्सा भी फूट पड़ता है। हाल ही में, अमिताभ बच्चन का गुस्सा तब देखने को मिला जब सोशल मीडिया पर उनके बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर एक ट्रोलिंग हुई। एक्टर ने ट्रोलर्स की ऐसी क्लास लगाई कि उनकी बोलती बंद हो गई।
बात उस समय की है जब अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें अभिषेक बच्चन अंग्रेजी में बात कर रहे थे। इस वीडियो में वह यंग जनरेशन के बारे में बात कर रहे थे। इसके बाद एक यूजर ने अभिषेक को ट्रोल करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें अपनी बात हिंदी में करनी चाहिए। यूजर ने रोमन में लिखा, "सर जी, हिंदी में बोलने को कहो जूनियर बच्चन को। इंग्लिश हमारे समाज में सबको बराबर नहीं आती है।"
वाह ! क्या दृष्टिकोण है आपका ! अद्भुत ! बोलने को कहते हो हिन्दी में, और लिखते हो अंग्रेज़ी अक्षरों में ! 🤣 https://t.co/N8cScdFCIt
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) December 4, 2024
इस ट्वीट पर अमिताभ बच्चन ने रिएक्ट करते हुए जवाब दिया, "वाह, क्या दृष्टिकोण है आपका। अद्भुत। बोलने को कहते हो हिंदी में, और लिखते हो अंग्रेजी अक्षरों में।"
अमिताभ का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई यूजर्स ने उनकी तारीफ करते नजर आए। इस तरह से अमिताभ बच्चन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न सिर्फ अपने परिवार की रक्षा करते हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग का भी तगड़ा जवाब देते हैं।