अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा का खुलासा, कहा- ''मेरी खुशी और रुचि एक्टिंग में नहीं''
Tuesday, Oct 28, 2025-11:17 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा अक्सर अपने विचारों और काम को लेकर चर्चा में रहती हैं। कई बार यह सवाल उठता है कि क्या नव्या फिल्मों में कदम रखेंगी, लेकिन अब उन्होंने खुद साफ कर दिया है कि उनका झुकाव फिल्मों की दुनिया की ओर बिल्कुल नहीं है। हालांकि, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नव्या ने इस पर पूरी तरह से विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें फिल्मों में कोई रुचि नहीं है और वह अपने बिजनेस और सामाजिक कार्यों के जरिए अपनी अलग पहचान बनाना चाहती हैं।
एक्टिंग में कभी रुचि नहीं रही
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में नव्या से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी फिल्मों में आने के बारे में सोचा था, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा – “नहीं, कभी नहीं। मुझसे हमेशा यही सवाल पूछा जाता है और मुझे समझ नहीं आता क्यों। मेरे माता-पिता ने हमेशा मुझे सिखाया कि अगर किसी काम के लिए तुम्हारे अंदर पूरा जुनून या आत्मविश्वास नहीं है, तो उसे मत करो। मैं वही करती हूं जो दिल से करना चाहती हूं। बचपन से ही मुझे अपने पापा के काम और ट्रैक्टरों में दिलचस्पी रही है। वे जब काम से लौटते थे, तो मैं उनसे यही बातें करती थी। मुझे एक्टिंग में जाने की कभी इच्छा नहीं रही।”
नव्या की रुचि और करियर का रास्ता
नव्या ने कहा कि उन्हें फिल्मी दुनिया का बहुत सम्मान है, लेकिन वह इसका हिस्सा नहीं बनना चाहतीं।“मैं फिल्मों और कलाकारों का सम्मान करती हूं, लेकिन मेरी रुचि, मेरी खुशी और मेरा जुनून किसी और दिशा में हैं।” नव्या ने बताया कि उन्हें बिजनेस और सामाजिक कार्यों में हमेशा दिलचस्पी रही है। यही वजह है कि उन्होंने खुद को एक बिजनेसवूमन और सोशल एंटरप्रेन्योर के रूप में आगे बढ़ाया है।
महिलाओं की आवाज़ बन रहीं नव्या नवेली नंदा
नव्या ‘प्रोजेक्ट नवेली’ नाम से एक एनजीओ चलाती हैं, जो लैंगिक समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करता है। इस संस्था का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी भारत के बीच की सामाजिक असमानता को दूर करना है। इसके अलावा नव्या अपने परिवार के बिजनेस एस्कॉर्ट्स ग्रुप से भी जुड़ी हुई हैं, जो कृषि और इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कार्यरत है।
भाई अगस्त्य नंदा ने चुना फिल्मों का रास्ता
जहां नव्या ने फिल्मों से दूरी बनाई है, वहीं उनके छोटे भाई अगस्त्य नंदा ने बॉलीवुड में कदम रख दिया है। उन्होंने जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से अभिनय की शुरुआत की, जिसमें सुहाना खान, खुशी कपूर, वेदांग रैना और मिहिर आहूजा के साथ नजर आए थे। अब अगस्त्य जल्द ही ‘इक्कीस’ नामक फिल्म में दिखाई देंगे।
