दोस्त धर्मेंद्र की नाजुक तबीयत को लेकर स्तब्ध अमिताभ बच्चन, तड़के 3:38 बजे किया ऐसा पोस्ट
Tuesday, Nov 11, 2025-10:20 AM (IST)
मुंबई.एक्टर धर्मेंद्र की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही हैं। वह 31 अक्टूबर से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। ऐसे में एक्टर की बिगड़ी तबीयत को लेकर उनके करीबी दोस्त और को-एक्टर अमिताभ बच्चन बेहत चिंतित हैं और उन्होंने देर रात ऐसा पोस्ट किया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

अमिताभ बच्चन ने 11 नवंबर की देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने 3:38 मिनट पर अपने पोस्ट में सिर्फ ट्वीट संख्या 'T 5561 -' लिखकर छोड़ दिया और इसके बाद से ही यूजर्स को ये आभास हो गया कि उन्होंने ये पोस्ट धर्मेंद्र के लिए ही किया है।

मालूम हो, अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की जोड़ी फिल्म 'शोले' से फेमस हुई थी, जिसमें दोनों ने जय-वीरू का किरदार निभाया था। अब बिग बी के इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट करते हुए लिख रहे है- 'चला गया वीरू।' एक ने लिखा, 'नि:शब्द।' किसी ने कहा- 'खामोशी। सन्नाटा।'

