पीरामल फार्मा के ब्रांड लैक्टो कैलेमाइन स्किनकेयर की ब्रांड एंबेसडर बनी अमायरा दस्तूर

Tuesday, Feb 22, 2022-12:21 PM (IST)

मुंबई: खूबसूरत, प्रतिभाशाली और स्टाइलिश दिवा अमायरा दस्तूर, जो अपनी  खूबसूरती  और प्यारी सी मुस्कान के लिए जानी जाती हैं, वे पास्ट में एक प्रमुख हेयरकेयर, सोप और कॉस्मेटिक ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर रह चुकी हैं।

PunjabKesari

एक मॉडल के रूप में अपने करियर शुरू करने वाली पारसी सुंदरी ने कई बड़े एडवर्टाइजमेंट कैंपेन्स में अभिनय किया है और वे निश्चित रूप से भारत के सबसे प्रसिद्ध स्किन केयर ब्रांड के लिए एकदम सटीक बैठती हैं। अमायरा ने मनोरंजन की दुनिया में अपनी जगह खुद बनाई है, और आज वे युवाओं के लिए एक इंस्पिरेशन हैं।

PunjabKesari
पीरामल फार्मा, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स डिवीजन के सीईओ, नीतीश बजाज का मानना है कि,"अमायरा दस्तूर को  शामिल करना ब्यूटी कैटेगरी  में ब्रांड की उपस्थिति को प्रबल करने के लिए कंपनी की रणनीति का एक हिस्सा है और लैक्टो कैलामाइन डेली ऑइली स्किनकेयर के लिए एक विश्वसनीय प्रोडक्ट होगा।"

PunjabKesari
अमायरा दस्तूर कहती हैं, "स्किनकेयर हर किसी के दैनिक जीवन में एक महत्वपूर्ण और बहुत ही आवश्यक भूमिका निभाता है। लैक्टो कैलेमाइन के साथ जुड़कर मैं बहुत खुश और एक्साइटेड हूं। यह ब्रांड स्किनकेयर की समस्या से जूझ रहीं  महिलाओं को बेहतरीन सॉल्यूशंस ऑफर करता है। लैक्टो कैलेमाइन ने भारतीय कस्टमर्स का दिल जीत उनका विश्वास हासिल किया है और देश में लाखों ऐसे लोग हैं जो कई वर्षो से इस प्रोडक्ट को इस्तमाल कर रहे हैं। मैं एक ऐतिहासिक कंपनी का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं।"

PunjabKesari

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि स्टनिंग और एनर्जेटिक अमायरा इस दमदार ब्रांड के लिए एकदम सटीक बैठती हैं।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News