सीधी सी बात है मेरी तस्वीरें तुरंत हटाओ वरना... बिना इजाजत फोटो इस्तेमाल करने पर ब्रांड वेबसाइट्स पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा
Wednesday, Sep 03, 2025-09:19 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा उन स्टार्स में से हैं जो अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। बीते दिनों सोनाक्षी गणपति सेलिब्रेशन में जहीर इकबाल संग आरती करने के कारण सुर्खियों में थीं। लोगों ने तमाम तरह की बातें की थीं। अब इन सबके बीच एक्ट्रेस ने बिना इजाजत या जानकारी के उनकी तस्वीरों का इस्तेमाल करने पर ब्रांड वेबसाइटों के खिलाफ नाराजगी जाहिर की। उन्होंने इंस्टा पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया।
इस नोट में सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- 'एक ऐसी व्यक्ति होने के नाते जो अक्सर ऑनलाइन खरीदारी करती है, मैं यह देखे बिना नहीं रह सकी कि मेरी तस्वीरें कई ब्रांड वेबसाइटों पर दिखाई दे रही हैं वो भी बिना इस्तेमाल के अधिकार या इजाजत के। ये बिल्कुल बर्दाश्त के बाहर है। जब कोई एक्टर आपके कपड़े या गहने पहनता है तो आपके ब्रांड को क्रेडिट देते हुए एक पोस्ट बनाई जाती है लेकिन वही तस्वीरें आपकी आधिकारिक वेबसाइट पर दिखाई जाती हैं? यह थोड़ा ज्यादा हो गया है। चीजों को थोड़ा नैतिक ही रखें ना। सीधी सी बात है, मेरी तस्वीरें तुरंत हटा दीजिए, वरना मुझे नाम लेकर बोलना पड़ेगा।'
अंत में हंसते हुए लिखा- 'या फिर मैं बिल उनके पास भेज दूं ये अब उन पर डिपेंड करता है।' इसके बाद उन्होंने हंसी वाली इमोजी लगाई है।
काम की बात करें तो सोनाक्षी अपने भाई कुश सिन्हा के निर्देशन में बनी एक सुपरनैचुरल ड्रामा ‘निकिता रॉय’ में देखीं जा चुकी हैं। फिल्म से बहुत अच्छी एक्सपेक्टेशंस के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉरमेंस नहीं दे सकी। फिल्म 20 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर केवल डेढ़ करोड़ ही कमा सकी। अब सोनाक्षी फिल्म जटाधार में नजर आएंगी। फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले ही आउट हुआ था।