बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक संग आउटिंग पर निकलीं Ana de Armas, बीच सड़क में रोमांटिक हुआ कपल
Tuesday, Jun 30, 2020-08:10 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड एक्टर बेन एफ्लेक और उनकी गर्लफ्रेंड आना दे अर्मास अपने रिलेशन की खबरों लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कपल को अक्सर एक-साथ आउटिंग पर स्पॉट किया जाता है। बीते सोमवार एक बार कपल को लॉस एंजिल्स की सड़कों पर टहलते हुए स्पॉट किया गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं हुईं हैं।
लुक की बात करें इस दौरान ब्लैक कलर की शर्ट और डेनिम में परफेक्ट लग रहे हैं। वहीं आना दे अर्मास प्रिंटेड आउटफिट में नजर आ रही हैं।
चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस और हाई बन उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है। इस दौरान कपल अपने डॉगीस के साथ सैर करने निकले हुए हैं।
फैंस कपल की इन प्यारी तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें बेन एफ्लेक गोल्डन ग्लोब नॉमिनेट्ड एक्ट्रेस को इसी साल मार्च से डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म डीप वॉटर के सेट पर हुई थी। कपल की ये फिल्म इसी साल नवंबर के महीने में रिलीज होगी।