बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक संग आउटिंग पर निकलीं Ana de Armas, बीच सड़क में रोमांटिक हुआ कपल

Tuesday, Jun 30, 2020-08:10 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड एक्टर बेन एफ्लेक और उनकी गर्लफ्रेंड आना दे अर्मास अपने रिलेशन की खबरों लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कपल को अक्सर एक-साथ आउटिंग पर स्पॉट किया जाता है। बीते सोमवार एक बार कपल को लॉस एंजिल्स की सड़कों पर टहलते हुए स्पॉट किया गया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं हुईं हैं। 

PunjabKesari
 


लुक की बात करें इस दौरान ब्लैक कलर की शर्ट और डेनिम में परफेक्ट लग रहे हैं। वहीं आना दे अर्मास प्रिंटेड आउटफिट में नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस और हाई बन उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है। इस दौरान कपल अपने डॉगीस के साथ सैर करने निकले हुए हैं।

PunjabKesari

फैंस कपल की इन प्यारी तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।

PunjabKesari

बता दें बेन एफ्लेक गोल्डन ग्लोब नॉमिनेट्ड एक्ट्रेस को इसी साल मार्च से डेट कर रहे हैं। दोनों की मुलाकात फिल्म डीप वॉटर के सेट पर हुई थी। कपल की ये फिल्म इसी साल नवंबर के महीने में रिलीज होगी।


Edited By

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News