अनन्या पांडे ने माता-पिता को दी शादी की सालगिरह की बधाई, शेयर किए पुराने खास पल

Friday, Jan 17, 2025-02:25 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अनन्या पांडे ने आज, 17 जनवरी, सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता चंकी पांडे और भावना पांडे को शादी की सालगिरह की बधाई दी। अनन्या ने अपनी मां भावना की एक पोस्ट को रीशेयर किया, जिसमें परिवार की कुछ पुरानी तस्वीरें शामिल हैं। ये तस्वीरें उनके परिवार के पुराने दिनों की यादें ताजा करती हैं।

तस्वीरों में चंकी और भावना यंग पैरेंट्स के रूप में बेहद आकर्षक लग रहे हैं। पोस्ट में अनन्या और उनकी बहन रायसा पांडे की बचपन की झलकियां भी हैं। इस पोस्ट को रीशेयर करते हुए अनन्या ने लिखा, 'हैप्पी एनिवर्सरी पैरेंट्स', और इसके साथ एक रेड हार्ट इमोजी भी जोड़ा। उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, '(उफ्फ, रायसा कितनी क्यूट है)' और इसके साथ एक रोने वाली इमोजी भी डाली।

PunjabKesari

इस पोस्ट से साफ है कि अनन्या के लिए परिवार कितना खास है। उनकी ये स्वीट ट्रिब्यूट इस बात को दर्शाती है कि वह अपने माता-पिता के रिश्ते को कितना महत्व देती हैं। अनन्या कई बार यह भी कह चुकी हैं कि उनके जीवन को व्यक्तिगत और पेशेवर रूप से संवारने में उनके माता-पिता की भूमिका कितनी अहम रही है।

भावना पांडे ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने पति चंकी पांडे के साथ बीते कई सालों की यादगार तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, '27 साल !!!! कुछ नहीं बदला...सिवाय तुम्हारे हेयरस्टाइल के!!! लव यू बेस्ट फ्रेंड।'

View this post on Instagram

A post shared by Bhavana Pandey (@bhavanapandey)

इस खास दिन पर चंकी पांडे ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Happy Happy Anniversary to the one that I Love @bhavanapandey।”

View this post on Instagram

A post shared by Chunky Panday (@chunkypanday)

इस पोस्ट पर अनन्या ने मजेदार अंदाज में कमेंट किया, 'Always the worst pictures always।'

अनन्या की इस प्यारी पोस्ट और उनके माता-पिता के खास पलों ने फैंस का दिल जीत लिया है। इस खूबसूरत थ्रोबैक ने परिवार के प्यार और एकता की शानदार मिसाल पेश की है।


 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News