‘शुक्र, सब्र, सिमरन…मां और बहन संग दरबार साहिब नतमस्तक हुईं अनन्या पांडे, हाथ जोड़ लिया आशीर्वाद
Saturday, Jan 11, 2025-04:23 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे इन दिनों पंजाब के शहर अमृतसर में हैं। पंजाब के इस ट्रिप में अनन्या के साथ उनकी मां भावना और बहन रायसा भी हैं। अनन्या इस दौरान सिखों के पवित्र स्थान दरबार साहिब भी गईं हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टा पर शेयर की हैं।
अनन्या गोल्डन टेंपल सिंपल से सलवार सूट में पहुंची थीं। व्हाइट कलर के फ्लावर प्रिंट वाले सलवार कमीज में अनन्या एकदम नो मेकअप लुक में दिखीं। उनकी सिंपलिसिटी अब उनके फैंस का दिल जीत रही है।
गोल्डन टेंपल में मत्था टेकने के बाद अनन्या ने अमृतसर के लोकल फूड का लुत्फ भी उठाया। उन्होंने छोले कुलचे और कुल्हड़ रबड़ी खाते हुए भी फोटो शेयर की। ये तस्वीरें शेयर करते हुए अनन्या ने कैप्शन में लिखा- 'शुक्र, सब्र, सिमरन... वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह।' इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़नेवाली इमोजी भी शेयर की।
काम की बात करें तो अनन्या पांडे आखिरी बार फिल्म CTRL में नजर आई थीं जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।अब अनन्या फिल्म 'चांद मेरा दिल' फिल्म में नजर आने वाली हैं।