सलमान-शाहरुख के बाद अब आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण को आया जान से मारने की धमकी भरा काॅल

Tuesday, Dec 10, 2024-11:58 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उनके ऑफिस में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल और मैसेज के जरिए दी गई। इस घटना की जानकारी सोमवार को पवन कल्याण के कार्यालय ने सोशल मीडिया पर दी और एक प्रेस रिलीज जारी किया।

अज्ञात व्यक्ति ने दी धमकी

अधिकारियों के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति ने पवन कल्याण के कार्यालय को कॉल किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा, उसने अपमानजनक भाषा में टेक्स्ट मैसेज भी भेजे।

सोशल मीडिया और प्रेस रिलीज में जानकारी

पवन कल्याण के ऑफिस ने इस मामले को लेकर सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दी। इसके साथ ही, एक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के कार्यालय को धमकी भरे कॉल्स आए थे। इस अज्ञात व्यक्ति ने साफ तौर पर कहा कि वह पवन कल्याण को मार डालेगा।

धमकी देने वाले के कॉल्स और मैसेज

पवन कल्याण के कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि धमकी देने वाले ने कॉल के जरिए अपमानजनक और डराने वाली बातें कहीं। एक राहगीर की तरह वह व्यक्ति यह कह रहा था कि वह पवन कल्याण को जान से मार डालेगा। इसके अलावा, उसने धमकी भरे संदेश भी भेजे।

पुलिस को सूचित किया गया

पवन कल्याण के कार्यालय के कर्मचारियों ने इन धमकियों को उपमुख्यमंत्री के ध्यान में लाया। इसके बाद, पवन कल्याण के ऑफिस ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी ताकि मामले की जांच शुरू की जा सके।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News