'यादें, आंसू, पसीने और तुमने जो खून बहाया..विराट कोहली के संन्यास पर अंगद का भावुक पोस्ट, विक्की कौशल से लेकर नेहा ने यूं दी प्रतिक्रिया

Monday, May 12, 2025-06:16 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के क्रिकेटर पति विराट कोहली ने सोमवार को एक पोस्‍ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया और अपने  14 साल लंबे टेस्‍ट करियर का अंत कर दिया। कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर उनके फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं। वहीं, उनके रिटायरमेंट पर बॉलीवुड सेलेब्स के भी खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

PunjabKesari

एक्टर विक्की कौशल ने कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर उन्हें थैंक्यू बोला है और अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट की रिटायरमेंट पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “आपने इसे अपने अंदाज में किया और आपका ये अंदाज अब बहुत याद आएगा। शानदार और प्रोत्साहित करने वाले करियर के लिए बधाई। हमें इतनी अच्छी यादें देने के लिए धन्यवाद।”

PunjabKesari

 

एक्टर रणवीर सिंह ने कमेंट करते हुए उन्हें करोड़ों में एक बताया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ANGAD BISHAN SINGH BEDI (@angadbedi)

वहीं, विराट कोहली के दोस्त व एक्टर अंगद बेदी ने उनके रिटायरमेंट पर भावुक प्रतिक्रिया दी और लिखा, “अच्छा जाओ मेरे भाई। यादें, आंसू, पसीने और तुमने जो खून बहाया है, उसके लिए धन्यवाद। मैं 269 टेस्ट कैप को मैदान से जाते देखना चाहता था। टेस्ट क्रिकेट कभी भी वैसा नहीं रहेगा। यह लिखते समय मेरा गला रुंध रहा है, लेकिन तुमने अपनी लीगेसी को आगे बढ़ाने के लिए मानक बहुत ऊंचा कर दिया है। तुम्हें व्यक्तिगत रूप से जानना और तुम्हारे करियर को इतने करीब से देखना अद्भुत रहा है। स्वस्थ रहो, मेरे चीकू।”

PunjabKesari


एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने विराट कोहली के रिटायरमेंट पर विराट की ‘द किंग रिटायर’ लिखी हुई एक तस्वीर शेयर की और कहा , “यह व्यक्तिगत क्यों लगता है?”

PunjabKesari

 

एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “विराट आपने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला। आपने इसे जिया है। आपने इसका सम्मान किया। आपने अपने जुनून को कवच की तरह इस्तेमाल किया। सैल्यूट चैंपियन। लाल गेंद तो अब आराम कर रही है, लेकिन आपकी विरासत…”
ऐसे ही विराट कोहली के रिटायरमेंट पर उनके दोस्तों और कई सेलिब्रेटीज के खूब रिएक्शन सामने आ रहे हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News