'दंगल' के मेकअप आर्टिस्ट के निधन से टूटे आमिर खान, भावुक पोस्ट शेयर कर बोले- 'हम आपको याद करेंगे दादा'
Sunday, May 11, 2025-02:07 PM (IST)

मुंबई. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका बीते दिन मुंबई में निधन हो गया है, जिससे पूरे सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, विक्रम के निधन से दुखी आमिर खान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
आमिर खान ने अपने प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई, जिसमें उन्होंने लिखा- 'बहुत दुख के साथ हमें बेहतरीन मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को अलविदा कहना पड़ रहा है। हमें उनके साथ 'दंगल', 'पीके' और 'रंग दे बसंती' जैसी फिल्मों में काम करके बहुत अच्छा लगा। वह अपने काम में मास्टर थे। उनके काम ने कई कलाकारों को जबरदस्त किरदारों में बदल दिया जो स्क्रीन पर हमेशा जिंदा रहेंगे। मेरी और आमिर खान प्रोडक्शंस के सभी लोगों की ओर से उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। हम आपको याद करेंगे दादा।'
बता दें, विक्रम गायकवाड़ का अंतिम संस्कार कल 10 मई की शाम दादर के शिवाजी पार्क श्मशान घाट पर किया गया। उनके छोटे भाई ने बताया कि उन्हें तीन दिन पहले ब्लड प्रेशर की समस्या की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जब उन्हें भर्ती कराया गया था तब वह बिल्कुल ठीक थे। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्दी उन्हें छोड़कर चले जाएंगे।
जीत चुके थे कई राष्ट्रीय अवॉर्ड
विक्रम गायकवाड़ को उनके शानदार काम के लिए कई राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने साल 2010 में ‘मोनर मानुष’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मेकअप आर्टिस्ट का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता था। इसके बाद उन्होंने ‘बालगंधर्व’, ‘द डर्टी पिक्चर’ और ‘जातिश्वर’ के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किया।