पहली बार बेटे मैडॉक्स संग स्टिचेज़ के सेट पर स्पाॅट हुईं एंजेलिना जोली, कूल लुक में दिखीं 49 की हसीना

Thursday, Dec 19, 2024-05:02 PM (IST)

लंदन: एक्ट्रेस एंजेलिना जोली इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म स्टिचेज को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में एंजेलिना जोली को बेटे मैडॉक्स संग स्टिचेज़ के सेट पर देखा गया। ये पहली बार है जब हसीना को बेटे के साथ सेट पर स्पाॅट किया गया।

PunjabKesari

बीते दिन ही खबर आई थी कि मैडॉक्स फिल्म में तीसरे सहायक निर्देशक के रूप में काम कर रहे हैं।

PunjabKesari

49 वर्षीय एक्ट्रेस (जो फ्रांस में फैशन ड्रामा की शूटिंग करके व्यस्त हैं) को एक विग स्टोर और फिर बाद में एक अस्पताल के कोर्टीयार्ज में देखा गया।

PunjabKesari

लुक की बात करें तो जोली ने ठंड के मौसम में गहरे भूरे रंग का स्वेटर और ढीली-ढाली ग्रे ट्राउज़र पेयर की थी। ओपन हेयर्स एंजलिना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं।

 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News