व्हाइट आइवरी फ्लोर-लेंथ गाउन में प्रियंका का स्टनिंग लुक, गोल्ड चेन नेकलेस पर टिकी सबकी नजर
Friday, May 23, 2025-02:26 PM (IST)

बाॅलीवुड से लेकर हाॅलीवुड तक में अपनी एक्टिंग का डंका बजा चुकी एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ार अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं।पीसी जो भी कैरी करती है उसमें स्टाइल के साथ-साथ स्वैग भी होता है यही वजह है कि उन्हें वह ग्लोइबल आइकन के नाम से फेमस हैं।
प्रियंका इस समय इटली के सिसिली में हैं।लुक की बात करें तो देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने इस बार के इवेंट के लिएएक बेहद एलिगेंट पर्ल व्हाइट आइवरी फ्लोर-लेंथ गाउन चुना।यह आउटफिट स्ट्रैपलेस डिज़ाइन वाला था जिसमें एक डीप स्क्वायर नेकलाइन और स्मॉक्ड पैटर्न जिस पर नाज़ुक कढ़ाई की गई थी।हमेशा की तरह, प्रियंका चोपड़ा ने इस बार भी अपनी शानदार ज्वेलरी चॉइस से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
उन्होंने गोल्ड चेन-लिंक नेकलेस पेयर किया था जिसे जेड, नीलम (सैफायर) और रूबी क्रिस्टल्स जैसे चमकदार रत्नों के खूबसूरत मेल से सजाया गया था। इस शानदार हार की शान एक ड्रैमेटिक साइज का रूबी पेंडेंट था जो पूरे लुक का सेंटरपीस बना।
इसके साथ उन्होंने मैचिंग चांदेलियर स्टाइल ईयररिंग्स पहने, जिनमें टीयरड्रॉप शेप क्रिस्टल्स जड़े थे। प्रियंका के लुक को और निखारती थी एक स्कल्प्चरल सर्पेंटाइन रिंग और एक डायमंड-स्टडेड गोल्ड ब्रेसलेट, जिसमें सेंटर में एक खूबसूरत रत्न जड़ा हुआ था। फैंस प्रियंका की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।