इंडिगो फ्लाइट कैंसिल होने पर अनुपम खेर ने जताई नाराजगी, कहा-ऐसे वक्त में गुस्सा आना स्वाभाविक है

Tuesday, Dec 16, 2025-10:10 AM (IST)

मुंबई. देशभर में हाल के दिनों में इंडिगो की कई फ्लाइट्स के कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। आम लोगों के साथ-साथ फिल्मी सितारे भी इससे प्रभावित हुए हैं। इसी कड़ी में अनुपम खेर का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में एक्टर अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट के कैंसिल होने पर नाराज नजर आए।

सोमवार को अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बताया कि वह इंडिगो फ्लाइट से वाराणसी पहुंचे थे और वहां से उन्हें खजुराहो जाना था। खजुराहो में आयोजित एक फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की स्क्रीनिंग होनी थी, लेकिन वाराणसी से उनकी आगे की फ्लाइट कैंसिल हो गई।

PunjabKesari

 

अनुपम खेर ने कही दिल की बात

वीडियो में एक्टर कहते नजर आए कि वह आमतौर पर किसी भी तरह की शिकायत नहीं करते, लेकिन इस बार उन्हें अपनी बात रखनी जरूरी लगी। उन्होंने स्वीकार किया कि फ्लाइट कैंसिल होना बेहद निराशाजनक है और ऐसे वक्त में गुस्सा आना स्वाभाविक है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कई बार ऐसी परिस्थितियां किसी के नियंत्रण में नहीं होतीं और जानबूझकर ऐसा नहीं किया जाता।

 

 

अनुपम खेर ने अपने दादाजी की एक सीख भी साझा की। उन्होंने कहा कि किसी समस्या को दो बार नहीं जीना चाहिए-एक बार उसे सोचकर और दूसरी बार उसे झेलकर। इसी सोच के साथ उन्होंने हालात को स्वीकार किया और वाराणसी में रुककर समय बिताने का फैसला किया।

हालांकि फ्लाइट कैंसिल होने से उनकी योजना में बदलाव आया, लेकिन अनुपम खेर ने इसे जीवन का हिस्सा मानते हुए सकारात्मक रवैया अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जब इंसान ऐसी स्थिति में फंस जाता है, तो परेशान होने के बजाय हालातों का आनंद लेना सीखना चाहिए।

वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर दशकों से हिंदी सिनेमा का अहम हिस्सा रहे हैं। 80 के दशक से लेकर अब तक उन्होंने फिल्मों, थिएटर और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज कराई है।  अब एक्टर की अपकमिंग मूवी द राजा साहब है, जिसमें साउथ सुपरस्टार प्रभास संग अहम भूमिका निभाते दिखेंगे। ये फिल्म सिनेमाघरों में 9 जनवरी को रिलीज होगी। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News