अनुपम खेर ने दिलजीत पर दी प्रतिक्रिया, कहा- मैं इतना महान नहीं

Tuesday, Jul 15, 2025-02:56 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: अभिनेता अनुपम खेर ने पंजाबी अभिनेता-सिंगर दिलजीत दोसांझ और पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर स्टारर फिल्म सरदार जी 3 को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय साझा की है। अपनी आगामी फिल्म तन्वी द ग्रेट की रिलीज़ से पहले एक बातचीत में उन्होंने इस संवेदनशील मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी।

अभिव्यक्ति की आज़ादी और अपनी सीमा
सूत्रों के अनुसार अनुपम खेर ने कहा कि दिलजीत दोसांझ को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार है और उन्हें इसे प्रयोग करने की पूरी आज़ादी मिलनी चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे खुद इस तरह के निर्णय नहीं लेते, खासकर जब बात पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम करने की हो। उन्होंने कहा, "यह उनका मौलिक अधिकार है, लेकिन मैं शायद ऐसा नहीं करता जो उन्होंने किया।"

परिवार और पड़ोसी की तुलना
अनुपम खेर ने भारत-पाकिस्तान के रिश्तों की तुलना परिवार और पड़ोसी से की। उन्होंने कहा, "मैं कहूंगा, 'तुमने मेरे पिता को थप्पड़ मारा, लेकिन तुम बहुत अच्छा गाते हो और तबला बजाते हो, इसलिए तुम मेरे घर आकर परफॉर्म करो।' लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाऊंगा। मैं इतना महान नहीं हूं कि मैं ऐसा कर सकूं। मैं पलटकर नहीं मारूंगा, लेकिन मैं उसे यह अधिकार नहीं दूंगा। जो नियम मैं अपने घर पर मानता हूं, वही अपने देश के लिए भी मानता हूं।" उन्होंने आगे कहा कि वे अपनी बहन का सिंदूर कला के नाम पर मिटते हुए नहीं देख सकते। "मैं इतना महान नहीं हूं कि अपने परिवार को चोटिल होते देख सकूं। जो ऐसा कर सकते हैं, उन्हें पूरी आज़ादी है।"

सरदार जी 3 विवाद का कारण
दिलजीत दोसांझ को तब से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है जब यह पता चला कि उनकी आगामी पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर मुख्य भूमिका में हैं। यह विवाद 2016 के उरी आतंकी हमले के बाद से भारत में पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे बैन के कारण और अधिक बढ़ गया है। उस हमले के कुछ महीनों बाद यह बैन लागू किया गया था।

बॉलीवुड सितारों की प्रतिक्रियाएं
पिछले सप्ताह, बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने भी इस विवाद पर अपनी राय व्यक्त की थी। उन्होंने ट्रोलिंग की वजह को समझने में असमर्थता जताई और कहा था कि सही और गलत की सीमा स्पष्ट नहीं है।
 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News