''मैं और परिवार सुरक्षित'' हमले की घटना पर एल्विश का रिएक्शन, फैंस का जताया आभार

Monday, Aug 18, 2025-02:40 PM (IST)

मुंबई: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव के घर कल यानि 17 अगस्त को गोलीबारी की गई।गुरुग्राम स्थित अपने घर के बाहर हुई इस घटना पर अब एल्विश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

PunjabKesari

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस का आभार जताया है। साथ ही बताया कि वे और उनका परिवार सुरक्षित हैं।

 

PunjabKesari

एल्विश यादव ने आज सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है- 'आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं तहे दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं। मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और स्वस्थ हैं। हमारे बारे में आपकी चिंताओं के प्रति हम सचमुच में बेहद आभारी हैं। धन्यवाद'।

PunjabKesari


बता दें कि गुरुग्राम के गांव वजीराबाद में एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बाइक सवार हमलवारों ने 24 राउंड फायर किए। एल्विश के घर पर जिस समय गोलीबारी की घटना घटी, उस दौरान घर पर उसकी मां सुषमा यादव मौजूद थीं।एल्विश यादव के घर की दीवार पर गोलियों के निशान हैं।

PunjabKesari

बदमाश घर पर लगे CCTV में कैद हो गए हैं। एल्विश के घर के बाहर किए गए हमले की जिम्मेदारी कथित तौर पर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर ली है।  पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है। 
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News