''मैं और परिवार सुरक्षित'' हमले की घटना पर एल्विश का रिएक्शन, फैंस का जताया आभार
Monday, Aug 18, 2025-02:40 PM (IST)

मुंबई: मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव के घर कल यानि 17 अगस्त को गोलीबारी की गई।गुरुग्राम स्थित अपने घर के बाहर हुई इस घटना पर अब एल्विश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस का आभार जताया है। साथ ही बताया कि वे और उनका परिवार सुरक्षित हैं।
एल्विश यादव ने आज सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है- 'आपकी शुभकामनाओं के लिए मैं तहे दिल से आपका आभार व्यक्त करता हूं। मैं और मेरा परिवार सुरक्षित और स्वस्थ हैं। हमारे बारे में आपकी चिंताओं के प्रति हम सचमुच में बेहद आभारी हैं। धन्यवाद'।
बता दें कि गुरुग्राम के गांव वजीराबाद में एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे बाइक सवार हमलवारों ने 24 राउंड फायर किए। एल्विश के घर पर जिस समय गोलीबारी की घटना घटी, उस दौरान घर पर उसकी मां सुषमा यादव मौजूद थीं।एल्विश यादव के घर की दीवार पर गोलियों के निशान हैं।
बदमाश घर पर लगे CCTV में कैद हो गए हैं। एल्विश के घर के बाहर किए गए हमले की जिम्मेदारी कथित तौर पर गैंगस्टर हिमांशु भाऊ और नीरज फरीदपुरिया ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर ली है। पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है।