राम मंदिर निर्माण में स्टार्स का योगदानः अनुपम खेर ने दी ईंटें, पवन कल्याण ने दिए 30 करोड़ तो किसी ने किया गुप्त दान
Monday, Jan 22, 2024-04:17 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. खत्म हुआ इंतजार, सपना हुआ साकार। आज 22 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई है। ऐसे में पूरा देश श्री राम भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न होने पर अपनी खुशी जाहिर करते नजर आ रहे हैं। इंडस्ट्री से कई सेलेब्स ऐसे हैं, जिन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए तगड़ा योगदान दिया। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं किस स्टार ने राम मंदिर के लिए क्या दान दिया..
अक्षय कुमार
एक्टर अक्षय कुमार ने साल 2021 में एक वीडियो शेयर कर लोगों से अपील की थी कि वो इस मंदिर निर्माण के लिए दान दें। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘अयोध्या में राम मंदिर बनना शुरू हो गया है। मैंने अपनी तरफ से कॉन्ट्रिब्यूट कर दिया है, उम्मीद है आप भी करेंगे।’ हालांकि, एक्टर ने कभी यह नहीं बताया कि उन्होंने मंदिर निर्माण में कितना दान दिया था।
पवन कल्याण
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ के फेमस एक्टर पवन कल्याण ने इस मंदिर निर्माण के लिए 30 करोड़ रुपए दान दिए थे।
मुकेश खन्ना
मुकेश खन्ना ने 2021 में यह जानकारी दी थी कि उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 1 लाख रुपए दान किए हैं।
अनुपम खेर
दिग्गज एक्टर अनुपम खेर ने यह बताया था कि इस मंदिर निर्माण के लिए उन्होंने ईंट उपहार में दी हैं।
हेमा मालिनी
वेटरन एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने राम मंदिर को गुप्त दान दिया है।
'हनुमान' के मेकर्स ने दिया दान
साउथ फिल्म 'हनुमान' के मेकर्स ने अपनी टिकट बिक्री से हुई कमाई का हिस्सा राम मंदिर के लिए डोनेट किया है। मेकर्स ने मंदिर को 2 करोड़ 66 लाख रुपए डोनेट किए हैं।