साइबर क्राइम का शिकार हुईं अनुपमा परमेश्वरन, 20 साल की लड़की के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Monday, Nov 10, 2025-11:57 AM (IST)

मुंबई. साउथ एक्ट्रेस अनुपमा परमेश्वरन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।एक्ट्रेस साइबर क्राइम का शिकार हो गई हैं। हैरानी की बात ये है कि 20 साल की लड़की उन्हें सोशल मीडिया पर प्रताड़ित कर रही थी। ऐसे में एक्ट्रेस ने उनकी छेड़छाड़ की गई तस्वीरें पोस्ट करने और निराधार आरोप लगाने के आरोप में लड़की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की है। इस बात का खुलासा अनुपमा ने सोशल मीडिया के जरिए किया है।


अनुपमा परमेश्वरन के अनुसार, हाल ही में उन्हें एक इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल मिली जो उनके और उनके परिवार के बारे में बेहद अनुचित और झूठी सामग्री शेयर कर रही थी साथ ही उनके दोस्तों और अन्य कलाकारों को टैग कर रही थी।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Anupama Parameswaran (@anupamaparameswaran96)

उन्होंने कहा, "इन पोस्ट में छेड़छाड़ की गई तस्वीरें और निराधार आरोप शामिल थे। ऑनलाइन इस तरह के उत्पीड़न को देखना बेहद दुखद था। जांच से पता चला कि उसी व्यक्ति ने उनके खिलाफ इसी तरह के झूठे दावे फैलाने के लिए कई फ़र्ज़ी अकाउंट बनाए थे।


एक्ट्रेस ने कहा कि इसके बाद उन्होंने केरल में साइबर अपराध पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उनकी प्रतिक्रिया त्वरित थी और इन गतिविधियों के पीछे के व्यक्ति की पहचान हो गई।"

परमेश्वरन ने कहा, "उसकी कम उम्र को देखते हुए, मैंने उसकी पहचान उजागर न करने का फैसला किया है, क्योंकि मैं उसके भविष्य या मानसिक शांति से समझौता नहीं करना चाहती। स्मार्टफ़ोन रखने या सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म तक पहुंच होने से किसी को भी दूसरों को परेशान करने, बदनाम करने या नफ़रत फैलाने का अधिकार नहीं मिल जाता।" 

उन्होंने कहा, "हमने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और व्यक्ति को उसके कृत्यों के परिणाम भुगतने होंगे।" एक्ट्रेस ने आगे कहा कि एक एक्टर या सार्वजनिक हस्ती होने का मतलब किसी के मूल अधिकारों का हनन नहीं है। साइबरबुलिंग एक दंडनीय अपराध है और जवाबदेही वास्तविक है।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News