एक्टिंग की दुनिया छोड़ अब धर्म के रास्ते पर निकलीं अनुपमा की नंदिनी,बोलीं-''हम सभी भगवान के बच्चे, चाहत एक ही बस राहें अलग''
Saturday, Mar 26, 2022-10:41 AM (IST)
मुंबई: बी-टाउन की चकाचौंध हर किसी को अपनी और आकर्षित करती है। यह ऐसी जगह है जिसे सफलता हासिल होती है वह सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। वहीं कुछ अपना बुलंदी से भरा करियर छोड़ अध्यात्म का या कोई और रास्ता चुन लेते हैएक्ट्रेस सना खान और जायरा वसीम ने अपने धार्मिक विश्वास के चलते इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था।
वहीं अब इस लिस्ट में अनुपमा की नंदिनी यानि एक्ट्रेस अनघा भोसले ने बी-टाउन की चकाचौंध छोड़कर धर्म और आध्यात्म के रास्ते को चुना। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर दी।
उन्होंने पोस्ट में लिखा-'हरे कृष्णा फैमिली। मुझे पता है आप सभी चिंता करते हैं कि मैं क्यों शो में नजर नहीं आ रही हूं। सभी का शुक्रिया जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया। जिन लोगों को अभी तक ये नहीं पता है कि मैं उन्हें बता देती हूं कि मैंने ऑफिशियली फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है। मैं चाहती हूं कि आप सभी मेरे डिसिजन की रिस्पेक्ट करें और सपोर्ट करें। मैंने ये फैसला आध्यात्म के रास्ते पर चलने के लिए किया है।'
उन्होंने आगे लिखा-'मैं विश्वास रखती हूं कि हम सभी भगवान के बच्चे हैं। हम सभी की चाहत एक ही है बस राहें अलग हैं। हम सभी को विश्वास बनाए रखना चाहिए। ईश्वर हमेशा मेरे लिए बहुत ही दयावान रहे हैं।
ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम सभी जिस वजह से इस जीवन में आए हैं उस उद्देश्य को पूरा करें। हम सभी को उसकी इच्छा और प्यार को जानना चाहिए। मुझे लगता है कि आपको कोई जवाब चाहिए तो आप श्रीभगवद गीता से ले सकते हैं। जो लोग मुझे प्यार करते हैं मैं उनके लिए अपनी जिंदगी के नए पड़ावों के बारे में अपडेट करती रहूंगी। मैं सभी धर्मों और सभी की जर्नी का रिस्पेक्ट करती हूं।'
इससे पहले अनघा ने एक न्यूज पोर्टल से कहा था कि कि वह एक्टिंग से ब्रेक ले रही हैं। अनघा ने ये भी कहा था कि वह इंडस्ट्री के दोगलेपन की वजह से भी खुद को सबसे कनेक्ट नहीं कर पाईं।