ऐश्वर्या राय संग दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रहें हैं अभिषेक बच्चन ! बोले-उम्र का लिहाज..

Monday, Dec 09, 2024-03:03 PM (IST)

मुंबई: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपने रिश्ते को लेकर लंबे वक्त से लाइमलाइट में हैं। कभी तलाक की अफवाहें उड़ती हैं,तो कभी एक्टर का किसी से नाम जुड़ता है। बीते दिनों अभिषेक-ऐश्वर्या को साथ देखकर तलाक की अफवाहों पर विराम लग गया है। इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उनसे दूसरे बच्चे को लेकर सवाल किए गए थे। वीडियो साल 2022 का। रितेश देशमुख का एक शो आता था- केस तो बनता है। इसके 11वें एपिसोड में अभिषेक बच्चन पहुंचे हुए थे। इस दौरान हंसी मजाक में रितेश ने अभिषेक बच्चन से पूछा कि अभिषेक, आराध्या और… हालांकि उन्होंने यह बोलकर चुप करा दिया कि उम्र का लिहाज करो।

PunjabKesari

रितेश देशमुख शो के दौरान कहते हैं-'अमिताभ जी, ऐश्वर्या, आराध्या और आप अभिषेक यह सारे नाम A लेटर से शुरू होते हैं तो जया आंटी और श्वेता ने ऐसा क्या कि उनके अलग लेटर से नाम रखे गए। इस पर अभिषेक बच्चन ने कहा- 'घर में एक प्रथा सी बन गई है अभिषेक, आराध्या। तभी रितेश ने सवाल किया कि आराध्या के बाद? इस पर वो कहते हैं कि अगली पीढ़ी जो आएगी, तब देखेंगे।'

PunjabKesari

रितेश यह सुनकर उनसे मस्ती करने लगे वो कहते दिखे- 'इतना कौन रुकता है।वो बार-बार आराध्या के बाद दूसरे बच्चे की प्लानिंग के लिए अभिषेक को फोर्स कर रहे थे।'इस पर अभिषेक बच्चन पहले तो शर्म से लाल हो गए और हंसने लगे हालांकि बाद में कहा 'उम्र का लिहाज किया करो रितेश मैं तुमसे बड़ा हूं।' इसके बाद रितेश ने उनके पैर भी छुए।

PunjabKesari

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या 13 साल की हैं। अक्सर मम्मी ऐश के साथ ही स्पॉट की जाती हैं हालांकि स्कूल को लेकर ट्रोल भी होती रही हैं। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News