अनुराग कश्यप की निशानची का म्यूजिक एल्बम हुआ लॉन्च
Monday, Sep 01, 2025-03:17 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। निशानची का म्यूज़िक एल्बम कई टैलेंटेड आर्टिस्ट्स के साथ बनाया गया है। इसमें म्यूज़िक दिए हैं अनुराग साइकिया, मनन भारद्वाज, ध्रुव घानेकर, ऐश्वर्य ठाकरे और निशिकर छिब्बर ने। गानों को अपनी आवाज़ से सजाया है अरिजीत सिंह, मधुबंती बागची, ऐश्वर्य ठाकरे और कई और सिंगर्स ने। वहीं इसके बोल प्यारे लाल यादव, मनन भारद्वाज, शश्वत द्विवेदी और दूसरे गीतकारों ने लिखे हैं।
अनुराग कश्यप द्वारा डायरेक्टेड फिल्म निशानची को अजय राय और रंजन सिंह ने जार पिक्चर्स के बैनर तले, फ्लिप फिल्म्स के सहयोग से बनाया गया है। इस फिल्म के साथ ऐश्वर्य ठाकरे अपने एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म में वो हाई-ऑक्टेन डबल रोल में नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही फिल्म में उनके साथ वेदिका पिंटो लीड रोल में नजर आने वाली हैं, जिसके साथ मोनिका पांवर, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
निशानची भारत भर में इस 19 सितंबर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
अमेज़न MGM स्टूडियोज इंडिया और ज़ी म्यूज़िक कंपनी ने आज अनुराग कश्यप डायरेक्टेड सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म निशानची का ऑफिशियल म्यूज़िक एल्बम लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस म्यूज़िक एल्बम में कुल 15 ओरिजिनल गाने शामिल हैं, जो जोश से भरे ट्रैक से लेकर प्यार, बगावत और गहरी भावनाओं को छूने वाले हैं। यह एल्बम फिल्म के बेबाक और बिंदास अंदाज को दिखाता है, जिसमें हर मूड और हर पल के लिए एक गाना मौजूद है।
निशानची का साउंडट्रैक मशहूर और उभरते म्यूज़िकल टैलेंट्स का एक अनोखा संगम है। इसमें अनुराग सैकिया, मनन भारद्वाज, ध्रुव घाणेकर, ऐश्वर्य ठाकरे और निशीकर छिब्बर की कंपोज़िशन्स शामिल हैं। वहीं इसके खूबसूरत और चुलबुले बोल शश्वत द्विवेदी, मनन भारद्वाज, डॉ. सागर, ऐश्वर्य ठाकरे, प्यारे लाल यादव, वरुण ग्रोवर और रेनू छिब्बर ने लिखे हैं।
इस डाइवर्स एल्बम को आवाज़ दी है अरिजीत सिंह, मधुबंती बागची, मनन भारद्वाज, प्राजक्ता शुकरे, हिमानी कपूर, भूपेश सिंह, राहुल यादव, विजय लाल यादव, ऐश्वर्य ठाकरे, उपेंद्र यादव, श्रेया सुंदररमन, सुकन्या दास, देवेंद्र कुमार, वंदना सिन्हा, कल्पना पटोवारी, अलाया घाणेकर और अमाला घाणेकर ने। कहना होगा कि हर गायक ने अपने गानों में जान लगाने के साथ अपना खास अंदाज भी जोड़ा है।
निशांची का म्यूज़िक एल्बम सिर्फ एक साउंडट्रैक नहीं है बल्कि ये फिल्म की धड़कन है। बोल्ड, रॉ और बिंदास अंदाज़ में ये खुद एक किरदार की तरह जिंदा है, जो शहर और उसके लोगों की रूह को दर्शाता है। ‘सरम लागेला’ की थुमका वाली एनर्जी से लेकर अरिजीत सिंह के गाए मधुर ‘बिरवा’ तक, मिट्टी की खुशबू लिए ‘पिजन कबूतर’ और लोकसंगीत से सजे ‘झूले झूले पालना’ जैसा हर गाना अपनी अलग पहचान रखता है और मिलकर एक दमदार म्यूज़िकल कहानी बुनता है। वहीं, पहले रिलीज हुए ‘नींद भी तेरी’ जैसे दिल छू लेने वाले ट्रैक और देसी अंदाज़ में गाया गया ‘डियर कंट्री’ पहले ही सुनने वालों के दिल में जगह बना चुके हैं। ऐसे में ये पूरा एल्बम एक यादगार म्यूजिकल एक्सपीरियंस देने का वादा करता है।
अरिजीत सिंह ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, “बिरवा ऐसा गाना है जो दिल में रह जाता है। मेरे लिए इसे गाना उस एहसास को जीने जैसा था, और वही सच्चाई लिस्नर्स तक भी पहुँचती है।”
ऐसे में, निशानची के म्यूज़िक कंपोज़र्स में से एक अनुराग सैकिया ने कहा है कि, “निशानची के लिए म्यूज़िक बनाना मेरे लिए बहुत खास सफर रहा। हर गाने की अपनी दुनिया है, लेकिन सब एक ही कहानी से जुड़े हैं। फिल्म देखो एक एक्सपेरिमेंट से बना था, शश्वत द्विवेदी और मधुबंती बागची के साथ के साथ बिना रोक-टोक वाला जैम हुआ।"
ये फिल्म से इतना सही जुड़ा हुआ लगा कि ये अपने आप टाइटल ट्रैक बन गया, जैसे ऑडियंस को सिनेमा के जादू में कदम रखने का इन्विटेशन हो। दूसरी ओर, बिरवा उससे बिल्कुल अलग है यानी ज़मीन से जुड़ा और दिल से बिल्कुल करीब।
डॉ. सागर द्वारा इतने दमदार तरीके से लिखे गए गाने को जब अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज़ से सजाया तो वो और भी खास हो गया। हमने कई दिन सिर्फ यही ढूंढने में लगाए कि गाने का सही टोन क्या होना चाहिए, कभी जल्दीबाज़ी नहीं की, क्योंकि मकसद सिर्फ “एक गाना बनाना” नहीं था, बल्कि कुछ ऐसा बनाना था जो लोगों के साथ रह जाए। और अनुराग कश्यप के साथ ब्रीफ़ तो इतना कमाल का था, जैसे “दिल जो कहे वही करो।” ऐसी आज़ादी बहुत कम मिलती है, और ये आपको अपना सौ प्रतिशत देने के लिए मजबूर करती है।
अजय राय और रंजन सिंह के प्रोडक्शन हाउस जार पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म, फ्लिप फिल्म्स के साथ एसोसिएशन में बनाई गई है। लंबे समय से इंतज़ार की जा रही इस थियेट्रिकल रिलीज़ में डेब्यू कर रहे ऐश्वर्य ठाकरे डबल रोल में नज़र आएंगे। उनके साथ वेदिका पिंटो, मोनिका पंवार, मोहम्मद ज़ीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी अहम किरदार निभा रहे हैं। फिल्म को प्रसून मिश्रा, रंजन चंदेल और अनुराग कश्यप ने मिलकर लिखा है। एक्शन, ह्यूमर और ड्रामा से भरपूर यह मसाला एंटरटेनर 19 सितंबर 2025 को पूरे भारत के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।