गृह प्रवेश की तैयारियां शुरूः जल्द ही अलीबाग स्थित घर में शिफ्ट होंगे अनुष्का-विराट, नौका पर पूजा की सामग्री ले जाते दिखे लोग
Wednesday, Jan 15, 2025-02:57 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली इस समय भारत में हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। दोनों को अक्सर अलीबाग जाते हुए गेटवे ऑफ इंडिया में घुमते देखा जाता है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विरुष्का के गृह प्रवेश की तैयारी के लिए पूजा की सामग्री ले जाते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं।
कहा जा रहा है कि विराट-अनुष्का का अलीबाग में स्थित नया विला तैयार हो गया है और अब इसके गृह प्रवेश की तैयारियां चल रही हैं। यह विला 2,000 वर्ग फुट का है, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। विला में एक 400 वर्ग फुट का स्विमिंग पूल भी शामिल है।
वायरल वीडियो में कुछ लोगों को गृह प्रवेश के लिए पूजा की सामग्री ले जाते हुए देखा गया और एक पुजारी भी नौका पर सवार नजर आया। इस वीडियो को लेकर उनके फैंस ने खूब प्रतिक्रिया दे रहे है।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का यह विला अलीबाग में स्थित फार्महाउस के पास ही है, जिसे उन्होंने 19.24 करोड़ रुपये में खरीदा था।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का शर्मा को आखिरी बार 2018 में आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप साबित हुई थी। अब वह जल्द ही फिल्म चकदा एक्सप्रेस से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी।