हाथों में हाथ और प्यार संग ट्विनिंग...सिडनी में अनुष्का-विराट ने मनाया न्यू ईअर, शाॅर्ट ड्रेस में ग्लैमरस दिखीं ''मिसेज कोहली''

Wednesday, Jan 01, 2025-08:36 AM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड के प्यारे कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। दरअसल, नों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाना है। ऐसे में विराट भारतीय टीम के साथ यहां पहुंच गए हैं। 

PunjabKesari


उनकी लेडी लव यानि अनुष्का भी बच्चों संग वहीं हैं। विराट कोहली सिडनी में वाइफ अनुष्का शर्मा संग न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए निकले। विरुष्का को सिडनी की सड़कों पर स्पाॅट किया गया। लुक की बात करें तो  विरुष्का ट्विनिंग किए नजर आए।

 

PunjabKesari

अनुष्का ने ब्लैक कलर की शाॅर्ट ड्रेस पेयर की थी। वहीं विराट ब्लैक शर्ट और जींस में दिखे। इस दौरान दोनों हाथों में हाथ थाम सिडनी की सड़कों पर घूमते नजर आए। 

 

PunjabKesari

काम की बात करें तो अनुष्का इस समय स्लिवर स्क्रीन से दूर हैं। अनुष्का जल्द ही  चकदा एक्सप्रेस, जो क्रिकेट की दिग्गज झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है में नजर आएंगी। 

View this post on Instagram

A post shared by Sports forever (@sports_forever5)


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News