Year Ender 2024: किसी की 29 तो किसी ने शादी के 4 साल बाद  अलग की राहें, इन सेलेब्स का उजड़ गया बसा-बसाया घर

Tuesday, Dec 31, 2024-02:10 PM (IST)

मुंबई: 31 दिसंबर 2024 साल का आखिरी दिन है।आखिरी दिन पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ पुरानी यादें ताजा करते हैं जिसके लिए ये साल हमेशा याद रहेगा। इस साल कई दिल टूटे, कई रिश्ते चकनाचूर हुए।  किसी ने 29 साल तो किसी ने 4 साल का रिश्ता तोड़ फैंस झकझोर दिया। इस लिस्ट में एआर रहमान- सायरा बानो से लेकर ईशा देओल और उनके पति भरत शामिल हैं। आइए डालते हैं एक नजर...

PunjabKesari

 

एआर रहमान और सायरा बानो

ऑस्कर विनिंग कंपोजर और सिंगर एआर रहमान ने 19 नवंबर 2024 को फैंस को झटका दिया। उन्होंने वाइफ सायरा बानो संग तलाक का ऐलान किया। दोनों की शादी को 30 साल पूरे होने वाले थे लेकिन इससे पहले ही दोनों के बीच सबकुछ खत्म हो गया।

PunjabKesari

 

ईशा देओल और भरत तख्तानी

इस साल दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का भी बसा बसाया घर उजड़ा। शादी के 12 साल बाद ईशा और भरत ने अपने रास्ते अलग कर लिए। दोनों ने फरवरी 2024 में तलाक का ऐलान किया।

PunjabKesari

धनुष और ऐश्वर्या रजनीकांत

कहते हैं कि रजनीकांत ने अपनी बेटी और दामाद का घर बचाने की बहुत कोशिश की थी लेकिन दोनों ने शादी के 18 साल बाद तलाक लिया। 

PunjabKesari

 

दलजीत कौर और निखिल पटेल

एक्ट्रेस दलजीत कौर की दूसरी शादी सिर्फ 10 महीने ही टिक सकी। दलजीत ने निखिल पर कई गंभीर आरोप लगाए। मई 2024 में इन्होंने सेपरेट होकर तलाक की अर्जी दी।

PunjabKesari

उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर

उर्मिला मातोंडकर ने 4 फरवरी 2016 को मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। दूसरे धर्म में शादी करने के कारण उर्मिला निशाने पर रहीं। इस साल उर्मिला ने तलाक की अर्जी दी। वजह का खुलासा नहीं किया।

PunjabKesari

 नताशा स्तांकोविक हार्दिक पंड्या

बिग बाॅस फेम नताशा स्तांकोविक और टीम इंडिया के ऑल राउंडर हार्दिक पंडया इस साल एक दूसरे से अलग हो गए। दोनों की शादी चार साल तक चली जिससे उनका एक बेटा भी है। हार्दिक पंडया और नताशा स्तांकोविक ने साल 2020 में शादी की थी। इसके बाद 14 फरवरी 2023 को दोनों ने एक बार फिर एक दूसरे से ही शादी रचाई। पर, इसके बाद रिश्ते में कुछ खटास आने लगी। दूसरी शादी के कुछ ही समय बाद ये कपल अलग हो गया।

PunjabKesari

अक्षय खोराडिया और दिव्या पुनेठा

पंड्या स्टोर में नजर आए एक्टर अक्षय खरोदिया ने भी अभी कुछ ही दिन पहले अपने तलाक का लान किया है। अक्षय खरोदिया ने सोशल मीडिया पर इस बारे में एक नोट लिखा। अक्षय खरोदिया और दिव्या पुनेठा की शादी 2021 में ही हुई थी और अप्रैल 2022 में दोनों घर बिटिया ने जन्म लिया।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News