इंटरनेट पर छाईं शाहरुख खान के 1.38 करोड़ के किराए वाले घर की तस्वीरें, मन्नत छोड़ अब यही बसेगा खान परिवार

Wednesday, Apr 16, 2025-03:25 PM (IST)

मुंबई: किंग खान यानि शाहरुख खान अपने परिवार के साथ मन्नत में रहते हैं। वही मन्नत जिसकी कीमत 200 करोड़ है लेकिन हाल-फिलहाल में शाहरुख ने मन्नत छोड़ दिया है। शाहरुख मन्नत छोड़कर मुंबई के पाली हिल हिलाके में मौजूद एक बहुमंजिला बिल्डिंग में शिफ्ट होने वाले हैं, जिसमें उन्होंने 4 फ्लोर रेंट पर लिए हैं।

PunjabKesari

खबरों की मानें तो किंग खान हर साल नए घर के लिए 1.38 करोड़  किराया भरेंगे।वहीं अब किंग खान के नए घर की तस्वीरें सामने आईं हैं।आइए आपको दिखाते हैं कि मन्नत छोड़ने के बाद किंग खान किस घर में अपनी दुनिया बसाएंगे...

PunjabKesari

 तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पेड़ की झाड़ियों के पीछे एक ऊंची इमारत नजर आ रही है। ये इमारत बहुत बड़ी है। इसी में शाहरुख खान ने अपार्टमेंट लिया है।

PunjabKesari

बता दें कि शाहरुख खान के नए बंगले मन्नत में रिनोवेशन का काम चलने वाला है। खबरें हैं कि किंग खान के इस बंगले के ऊपर एक-दो मंजिल और बढ़ाई जाएंगी, जिस कारण किंग खान अपनी पूरी फैमिली के साथ नई जगह शिफ्ट हो रहे हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News